Cg24 आजतक न्यूज़
देवरीबंगला cg24 आजतक न्यूज़ :- संसदीय सचिव एवं विधायक कुंवर सिंह निषाद 14 दिसंबर को देवरी बंगला क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर लोकार्पण, भूमिपूजन एवं जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार ने बताया कि संसदीय सचिव व विधायक सोमवार को 12:00 बजे सिराभाटा (दाऊपारा)मे पक्की नाली निर्माण एवं आदर्श गौठान निर्माण का भूमि पूजन तथा सीसी रोड का लोकार्पण,1बजे मुजगहन मे जनसंपर्क, 2 बजे कन्याडबरी में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ, 3:00 बजे खामभट में जनसंपर्क, 4:00 बजे फुलसुंदरी में मंगल भवन का लोकार्पण एवं 5:00 बजे पिनकापार मैं प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर करेगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, जोन कमेटी के अध्यक्ष संजीव चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीवन कश्यप तथा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष केजूराम सोनबोईर होंगे। सभी गांव के स्थानीय सरपंच, जनपद सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।