google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आदिवासी समाज मे हिन्दू समाज के खिलाफ जहर उगलने वालो को समाज मे कोई स्थान नही देने आदिवासी समाज महासभा की बैठक में लिया गया संकल्प

हल्बा समाज कुसुमकसा ब्लॉक अध्यक्ष तिहार सिंह तारम को किया पद मुक्त

अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज महासभा बालोद के अध्यक्ष लेमनसिंह करबगिया के प्रमुख उपस्थिति में हुई बैठक में लिया गया निर्णय

बालोद cg24 आजतक न्यूज:-

अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज महासभा बालोद के अध्यक्ष लेमनसिंह करबगिया के मुख्य आथित्य में सामाजिक ब्लाक क्षेत्र कुसुमकसा तहसील डौंडी जिला बालोद की सामाजिक बैठक शिल्पग्राम किल्लेकोडा में आयोजित की गई जिसमें समाज के समस्त ग्राम प्रबंधक एवम सर्कल अध्यक्ष उस्थित हुए। समस्त उपस्थित जनों के द्वारा हल्बा आदिवासी समाज में हिन्दू धर्म के खिलाफ जहर उगल कर भ्रमित करने वालो के खिलाफ समाज एकजुट होकर अलगाववादियों के विचार को समाज पुरजोर विरोध कर ऐसे तत्वो को समाज मे कोई स्थान न देने की संकल्प लिए। ऐसे तत्वो को प्रश्रय देने एवम सामाजिक राशियों के सम्बन्ध में पर्याप्त जानकारी न देने के कारण ब्लाक अध्यक्ष तिहारसिंह तारम को ब्लाक अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। बैठक में महासभा निर्णायक समिति अध्यक्ष बुधियार सिंह बारला महासभा उपाध्यक्ष चिदाकाश आर्य, महासभा कोषाध्यक्ष भुजबल गौर, महासभा कार्यलय प्रभारी नथमल भुआर्य, पूर्व युवाध्यक्ष डॉक्टर देवेन्द्र माहला, बालोद जिलाध्यक्ष गिरवर ठाकुर, जिला निर्णायक अध्यक्ष अलीराम बड़ाई, ब्लाक अध्यक्ष सुरेगाव ईश्वर भुआर्य,ब्लाक अध्यक्ष खेरथा रामलाल नायक, ब्लाक सचिव योगेश्वर शिवना,गुरुर ब्लाक सचिव मनोहर किशोर, बालोद ब्लाक अध्यक्ष सजन चुरेन्द्र कुसुमकसा युवाध्यक्ष भारत रावटे ब्लाक सचिव बहुर सिंह जमदार, सर्कल अध्यक्ष मोहन पिस्दा, सर्कल अध्यक्ष कीर्तन खरांशु, सर्कल अध्यक्ष बिसौहा खरे, ग्राम प्रमुख देवप्रसाद भण्डारी, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये यह जानकारी महासभा महामंत्री टेकराम भण्डारी ने दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *