
डौंडी लोहारा ब्लॉक के ग्राम खामतराई निवासी डिगेश कुमार साहू पिता मदन लाल साहू का चयन एमबीबीएस की राजकीय सीट पर हुआ। एक मध्य वर्ग के परिवार से संबंध रखने वाली डिगेश ने अपने जीवन में आई बहुत सारी चुनौतियों का सामना करते हुए, दो वर्ष की कड़ी मेहनत से आखिरकार यह उपलब्धि हासिल की, डिगेश को एमबीबीएस के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज मे प्रवेश मिला है! इससे पूरे परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। डिगेश ने अपनी लग्न व मेहनत से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2020की परीक्षा में 720 मे से 578 अंक हासिल कर आल इंडिया मे 31393 वां रैंक तथा प्रदेश में 285वां रैंक प्राप्त किया है।
डिगेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व अपने दोस्तों को दिया है।