विधायक कुँवरसिंह निषाद लगातार देवरी क्षेत्र का दौरा कर नए विकास कार्यो की दे रहे सौगात,जनता की मांगों पर लगातार करवा रहे कार्य,जनता खुश
देवरी cg24 आजतक न्यूज़:- गुंडरदेही विधायक व संसदीय सचिव कुँवरसिंह निषाद आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुजगहन पहुंचे जहां ग्राम के सरपंच व ग्रामवासियों ने विधायक का भव्य स्वागत किया विधायक कुँवरसिंह निषाद ग्राम में पक्की नाली निर्माण,सीमेंटीकरण व आदर्श गौठान निर्माण कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन किया इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कांग्रेस श्रीमती चन्द्रप्रभा सुधाकर,जीवन कश्यप, कोदुराम दिल्लीवार,जागृत सोनकर, संजीव चौधरी,दुर्गा ठाकुर ज्योति ठाकुर ,केजुराम सोनबोइर,ललित हिरवानी उपस्थित रहे। इसके बाद विधायक का ग्राम फुलसुन्दरी में कार्यक्रम है। जहां नवीन विकास कार्यो का शुभारंभ करेंगे वही ग्राम पिनकापार में देर शाम प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान करेंगे। ग्राम फुलसुन्दरी की सरपंच श्रीमती निशा शर्मा व ग्रामवासियों ने भी विधायक के आगमन को देखते हुए एक अच्छा कार्यक्रम बनाया है। वही पिनकापार में भी सरपंच श्रीमती सोमिन भूआर्य ने भी ग्राम में आगमन पर विधायक निषाद का भव्य स्वागत की तैयारी की हुई है।
