google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मंगलवार से होगी माहूद (बी) सोसायटी केंद्र में धान खरीदी स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने से बन्द कर दिया गया था

बालोद/गुंडरदेही cg24 आजतक

जिला प्रशासन की त्वरित पहल केंद्र में पहुंचे एसडीएम, व तहसीलदार बनाई व्यवस्था

सहकारी समिति माहुद के समिति प्रबंधक, सहायक लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, बारदाना सुपरवाइजर, दैनिक कर्मचारी सहित तौलक एवं हमाल सभी को कोरोना पॉजिटिव, वैकल्पिक व्यवस्था होते तक धान खरीदी बंद करने का समिति अध्यक्ष ने लिया था निर्णय

जिला प्रशासन बालोद की सराहनीय पहल :- सभी स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव के चलते जिस सहकारी समिति माहूद बी में सोमवार को धान खरीदी बंद हो गया था वहां गुंडरदेही एसडीएम श्री अग्रवाल, तहसीलदार पुसाम, बैंक मैनेजर सिकोसा सहित अन्य अफसर पहुंचकर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर, फड़ प्रभारी, तौलक व हमाल की व्यवस्था कर मंगलवार से सुचारू रूप से धान खरीदी प्रारंभ करने के निर्देश दे दिए हैं।स्थानीय किसानों को भी मुनादी के माध्यम से अवगत करा दिया गया है,।इस वजह से मंगलवार से धान खरीदी प्रारंभ होगी जितने किसानों का टोकन जारी हुए हैं वह किसान मंगलवार को धान बेचने सोसाइटी जा सकेंगे जल्द ही स्टाफ के कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौटने के बाद खरीदी यथावत जारी रहेगा

खबर का असर :- धान खरीदी केंद्र में कोरोना के चलते धान खरीदी बंद हो जाने की खबर आज सुबह-सुबह हमारे न्यूज cg 24 आजतक ने ध्यानाकर्षण करवाया था जिला प्रशासन ने संज्ञान में लिया और आज गुंडरदेही एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल एवं तहसीलदार अश्वनी कुमार सामने आकर किसानों की समस्या ना हो इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में कल से धान खरीदी प्रारंभ किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *