google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

संसदीय सचिव निषाद ने कहा कांग्रेस सरकार की नीतियों से प्रदेशवासी खुशहाल

जनसम्पर्क:-मुजगहन,पिनकापार,फुलसुन्दरी,खामभाट, कन्याडबरी, सिर्राभाटा

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के दो वर्षों का कार्यकाल रहा उपलब्धियों भरा : कुंवरसिंग


देवरीबंगला cg24 आजतक न्यूज़ :- सोमवार को डौंडीलोहारा विकासखंड के देवरी बंगला क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद के मुख्य अतिथि में लोकार्पण, भूमिपूजन एवं जनसंपर्क संपन्न हुआ।ग्राम पंचायत मुजगहन के आश्रित ग्राम सिराभाटा (दाऊपारा) मे आयोजित लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम मैं संसदीय सचिव ने कहा कि दो साल के अल्पावधि में भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने किसान,युवा,महिला,आदिवासी तथा ग्रामीण विकास के लिए कई अहम कार्य किए हैं। कांग्रेस सरकार के दो वर्षों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने तथा किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का कार्य प्रदेश सरकार ने किया है। नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना देश में मॉडल के रूप में विकसित हो रही है।
सीएम के काम को छत्तीसगढ़िया ही समझ सकता है : – दिल्लीवार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, संस्कार और परंपरा को मजबूत करने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री के काम को सिर्फ छत्तीसगढ़िया ही समझ सकता है। भाजपा के लोग नाचने वाली सरकार कह कर छत्तीसगढ़ीयो का अपमान कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने घोषणा पत्र के 39 वादा मे से 24 वादे पूर्ण किए हैं। सभा को जोन अध्यक्ष संजीव चौधरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीवन कश्यप, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष केजूराम सोनबोईर, पूर्व प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग केशव शर्मा, ललित हिरवानी, ऐनकुमार साहू,सरपच ललित भूआर्य,साधना चौधरी,निशा शर्मा ,सुमन सोनबोईर, ज्योति ठाकुर,सोमिन भुआरय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ग्राम पंचायत मुजगहन के आश्रित ग्राम सिर्राभाटा के साथ ही कन्याडबरी, खामभाट, फुल सुंदरी तथा पिनकापार के लोकार्पण, भूमिपूजन एवं जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *