Cg24 आजतक न्यूज़
बालोद में आज दिनांक 14/12/2020 “को राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के समस्त पटवारी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर थे इससे पहले
दिनाँक 1/12/20 को 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन पर थे।
दिनांक 2/12/20 से 13/12/2020 तक काली पट्टी लगाकर काम किये।शाशन प्रशासन द्वारा दिनांक 13/12/2020 तक मांगे पूरी नही होने पर आज अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए
प्रमुख मांगे:-
- ऑनलाइन भुइँया सॉफ्टवेयर की समस्या एवं संसाधन।
2.वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति।
3.बिना विभागीय जकनच के एफ. आई.आर. दर्ज न हो।
4.फिक्स टी.ए.।
5.स्टेशनरी भत्ता।
6.नक्सल भत्ता।
7.मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो।
8.अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता। - वेतन विसंगति दूर किया जाए।



