
Cg24 आजतक न्यूज़
प्रदेश सतनामी समाज के आह्ववान में आज धरमपुरा मामले पर जिला सतनामी समाज के प्रमुखों द्वारा राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम से अपर कलेक्टर बालोद को ज्ञापन सौंपे ज्ञात हो कि ग्राम धरमपुरा जिला कबीरधाम में सतनामी समाज के लोगो के द्वारा स्वयं की लगभग 10 लाख रुपए की राशि से बनाई गई सतनाम धर्म आस्था गुरु गद्दी गुरुद्वारा को स्थानीय ग्रामीणों के शिकायत पर जिला प्रशासन कवर्धा द्वारा गुरुद्वारा को भुल्डोजर से तोड़वा कर हमारे सतनामी समाज के माताओ ,भाइयो,बहनों,सहित बुजुर्गों को पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बता पूर्वक निहथे सामाजिक जनो को मारा पीटा व घसीटा गया पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया उक्त कार्य अमानवीय कृत है व जिसका प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ में घोर आक्रोश व्याप्त है व पुलिस प्रशासन की इस कृत का निंदा करते हुए राज्यपाल एवम मुख्यमंत्री को दोषियों के खिलाफ शाक्त कार्यवाही करने व पीड़ितों को उचित न्याय दिलाने हेतु जिला सतनामी समाज बालोद माननीय कलेक्टर जिला बालोद को ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर प्रदेश संयोजक एवम पूर्व जिलाध्यक्ष सतनामी समाज बालोद विजय बघेल ,अशोक टण्डन प्रदेश सचिव यूथ,शशि बंजारे प्रदेश संगठन सचिव ,असवन बारले संरक्षक, जीवन बन्दे ,कोर कमेटी सदस्य, मोहन चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष यूथ,श्री मति निर्मला बंजारे जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, संजय बारले,संजय जोशी ,संतराम बंजारे ,गौतम मारकण्डे ,प्रशांत बघेल,अंकित टण्डन,योगेश,भालेंद्र कुर्रे ,इंद्र कुमार, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

