अज्ञात वाहन की ठोकर से एक मृत एक घायल मृतक इरागुड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं और घायल मृतक के रिश्तेदार हैं घायल को अंदरूनी चोट लगा हुआ है।
गुंडरदेही cg 24 आजतक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :- गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर इरागुड़ा सिकोसा के मध्य गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत दो व्यक्तियों की मोटरसाइकिल दुर्घटना होने से एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही मैं प्राथमिक उपचार जारी है घटना के समय लगभग 4 बजे के आसपास बताया जा रहा है पर प्रत्यक्ष कार्यों के अनुसार मृतक इरा गुड़ा निवासी है जो सिकोसा का बाजार जा रहे थे इसी बीच घटना के समय आसपास के राहगीरों से जानकारी के अनुसार बालोद की ओर से आ रही बस ने ठोकर मारा है पर अभी तक किसी गाड़ी का खिलाफ मामला पंजीबद्ध नहीं हुआ है पर गुंडरदेही पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं वही दुर्ग से दल्ली राजहरा बालोद चलने वाली बस ड्राइवरों से कड़ी पूछताछ करने पर खुलासा हो सकता है वही बसों की रफ्तार भी इतना तीव्र गति से चल रहा है सिर्फ समय का कंपीटीशन के कारण लोगों की जान जा रही है।