
गुंडरदेही संतोष पेट्रोल पंप के पास स्कूटी मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर सुबह-सुबह का घटना है।
बड़ी खबर गुंडरदेही से दुर्ग रोड पर संतोष पेट्रोल पंप के सामने आज सुबह-सुबह एक स्कूटी सवार और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गया बताया जा रहा है कि स्कूटी मे दो लड़की थी और मोटरसाइकिल में दो युवक सवार था दोनों आपस में पेट्रोल पंप के पास में टकरा गया जिससे सभी को हल्की चोट लगा है वहीं मोटरसाइकिल सवार युवक को भी अंदर ही चोट लगने की जानकारी मिल रही है आप पूरा स्टोरी के साथ बने रहे दबंग दुनिया cg 24 आजतक न्यूज़ के लिए परस साहू के साथ