cg 24 आजतक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :-आज गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने सड़क पर गाड़ी खड़े कर यातायात बाधित ना करने के लिए लोगों से किया अपील कई बार वाहन चालक बीच रोड पर ही आपने वाहन को खड़ा कर देते है उस खड़े वाहन के कारण सार्वजनिक रोड पर जाम लग जाता है आवगमन अवरुद्ध हो जाता है, यातायात बाधित होता है ,व जनसामान्य को परेशानी होती है तब उस जाम लगाने वाले व्यक्ति के ऊपर भारतीय दंड विधान की धारा 283 के तहत पुलिस प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर सकती है। ,ऐसी स्थिति में वाहन चालक के वाहन की जप्ती एवम वाहन चालक की गिरफ्तारी की जाती है।
ऐसे अपराध के लिए प्रकरण न्यायालय पेश करने पर मजिस्ट्रेट द्वारा जुर्माना लगाया जाता है।आप सभी से अपील है कि कभी भी वाहन आम रास्ते ,सड़क पर खड़ा न करे ,जिससे यातायात बाधित हो ,अथवा जनसामान्य को परेशानी हो रोज हजारों लोगों को भेज रहे हैं मैसेज गुंडरदेही थाना बना अब बालमित्र पुलिस थाना
वैसे तो बालोद जिले में रोहित मालेकर एक ऐसे थाना प्रभारी है। जो आम लोगों को ऑनलाइन ठगी एवं महिलाओं पर होने वाले अत्याचार अपराध रोकने तरह-तरह के व्हाट्सएप मैसेज सोशल मीडिया में भेजते हैं ।गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित मालेकर साइबर के अनुभव रखने वाले है।