google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अयस्क नगरी में योग से खुद लाभ ले अन्य दुसरो को भी इसके फायदे बता योग सीखा रही एक माँ व बेटी ताकि लोगो को भी हो लाभ

Cg24 आजतक न्यूज

लौह नगरी में योग से होने वाले फायदे बताकर आमजन तक योग को किस विधि से करे और स्वास्थ्य लाभ ले इसके लिए लगातार काम कर रही है। श्रीमती उपाध्याय व उनकी बेटी

बालोद/दल्ली राजहरा :- दल्ली राजहरा में रहने वाली श्रीमती अनिता उपाध्याय अपनी बेटी शिवानी उपाध्याय के साथ अयस्क नगरी के और लोगो को योग के फायदे बता कर योग के बारे में बता रही है। व लोगो को इससे जोड़ रही है। श्रीमती उपाध्याय ने मुंगेर आश्रम बिहार के योग गुरु स्वामी मूलचंद सेठी के सानिध्य में लगातार 2 वर्षो तक योग प्रक्षिक्षण प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ लिया व योग से प्रभावित होकर स्वयं योग करते हुए और अन्य दूसरों को भी योगाभ्यास कराकर विगत 2 वर्षो से दल्ली राजहरा की महिलाओं को योग करा रही है। श्रीमती उपाध्याय का मानना है कि योग का फायदा देश के हर व्यक्ति तक पहुंचे यह जिज्ञासा मन मे आने के बाद योग कैसे करे किस विधि से करे यह यूटयूब के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का लगातार प्रयाश कर रही है।

https://youtu.be/M2wTzjcHnL4
https://youtu.be/NMBurQesX4Q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *