
सुभाष पुस्तकर ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारण कर मंजिल प्राप्त करने एवम स्काउटर गाइडर से बच्चों को आगे बढ़ाने सतत प्रयासरत रहने कहा

डौण्डी लोहारा cg24 आजतक न्यूज :- राज्य पुरस्कार जांच शिविर 2020 के द्वितीय दिवस का प्रारंभ ध्वज शिष्टाचार के साथ किया गया जिसमें सभी स्काउट गाइड प्रतिभागी शामिल हुए बच्चे को बेस अनुसार कम्पास, पायोनियरिंग, प्रथमोपचार, अनुमान लगाना, नक्शा, सिंगनलिंग आदि परीक्षाए का मुख्य परीक्षक मिलन सिन्हा द्वारा परीक्षकों से सभी बच्चों का लाग बुक चेक करवाएं।
शिविर मध्य में अतिथि जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर, जिला संघ बालोद अध्यक्ष सुभाष पुस्तकर राज्य पर्यवेक्षक विनोद हथेल जिला सचिव राजनांदगांव देवेंद्र अम्बादे, विजय टेम्बूरकर गिरीश चंद्राकर उद्बोधन में सभी बच्चों को विकासखण्ड के साथ जिला का नाम रोशन करते हुए पुरस्कार की अग्रिम शुभकामनाएं दी । सुभाष पुस्तकर ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारण कर मंजिल प्राप्त करने एवम स्काउटर गाइडर से बच्चों को आगे बढ़ाने सतत प्रयासरत रहने कहा। अतिथियों का आभार भोलाराम साहू सचिव स्थानीय संघ डौंडीलोहारा ने किया साथ ही शिविर स्थल की उचित व्यवस्था के लिए विद्यालय का आभार व्यक्त किये। शिविर में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर सी देशलहरा, उपप्राचार्य वाई के दिल्लीवार, परीक्षक मंडल धनेश्वरी सोनवानी, रोहिणी नायक, भागवत साहू, रोहित देशमुख, खिलेश्वर गंजीर, नोम साहू, छगन बंसोर, चंद्रशेखर आडिल, खिलेंद्र साहू, चोवाराम निषाद, खोरबाहरा राम खरे का विशेष सहयोग रहा।
