
cg24 आजतक न्यूज
छ.ग.पंचायती राज संस्थाओं के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एंव ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा के माध्यम से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिमुखीकरण /आधारभूत प्रशिक्षण कोविड -19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए जनपद पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण 14 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक आयोजित किया गया। उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, , उपाध्यक्ष पोषण बनपेला सहित समस्त जनपद सदस्यगण उपस्थित थे।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर भागवत कुमार ने प्रशिक्षण की रूपरेखा के संबध में जानकारी दिया तथा सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण लेने आग्रह किया। उक्त प्रशिक्षण में सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजना जैसे 73 वाॅ संविधान संशोधन अधिनियम , छत्तीसगढ़ में पंचायती राज व्यवस्था एंव प्रमुख धारायें,जनपद पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एंव सदस्यों के कार्य का दायित्व एंव शक्तियां , जनपद पंचायत की स्थायी समिति की बैठक, काम काज का संचालन की प्रक्रिया, ग्राम पंचायत विकास योजना, 14वें वित्त आयोग,15वें वित्त आयोग,गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, नरवा-गरवा-घुरवा-बाडी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, मूलभूत समग्र विकास योजना, आंतरिक विघुतीकरण योजना, लोक सेवा गांरटी अधिनियम,एंव पंचायत संचालनलय की विभिन्न योजनाओं के बारें में बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि जागृत सोनकर ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान समस्त योजना की जानकारी प्रदान किया गया है एंव प्रशिक्षण सरहानीय रहा।जनपद उपाध्यक्ष पोषण बनपेेला कहा कि प्रशिक्षण के दौरान नवीन योजना के बारे में जानने का मौका मिला एंव प्रशिक्षण संतोषप्रद रहा । प्रशिक्षण के दौरान जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पोषण बनपेला उपाध्यक्ष , समस्त जनपद सदस्यगण सहित के.आर.जामुर्या,वरि.आं.ले.परी.एंव करारोपण अधिकारी, एसबीएम के संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा , मास्टर ट्रेनर भागवत कुमार, आपरेटर अविनाश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सीईओ ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समापन समारोह के दौरान जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर ने अपने सभी साथियों की शतप्रतिशत उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दिया।