
रात 3: से 5: के बीच ट्रैक्टर व मेटाडोर से हो रहा है अवैध परिवहन बालोद के आरा मिल में प्रतिबंधित लकड़ी की चिरान बनाकर शाम 7: बजे बालोद से निकलकर राजधानी की ओर दौड़ रहे गाड़ी
गुंडरदेही cg24 आजतक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू – जिला मुख्यालय बालोद चारों दिशा पर 20 किलोमीटर की दूरी में राज्य सरकार के प्रतिबंधित अर्जुन वृक्ष की कटाई जोरों पर चल रहा है।

क्या है पूरा मामला पड़े सिर्फ cg 24 आजतक न्यूज़ पर जिला मुख्यालय के आस पास गांव से दलाल सक्रिय हैं जैसे कि ग्राम जगन्नाथपुर साकरा भोथली लाटाबोर्ड नेवारीकला कोगनी झलमला जगतारा पोंडी कोहगाटोला जूगेरा परसोदा इन जगहों पर लकड़ी कोच्चिया काफी सक्रिय है यह लकड़ी कोच्चिया घूम घूम कर भोले-भाले किसानों के लकड़ी को कम दामों में लेकर वजन के हिसाब से जिला मुख्यालय के आरा में खपाया जा रहा है।
वहीं वन विभाग के निष्क्रियता के चलते वन विभाग के अधिकारी उन्हीं गाड़ी एवं उन ठेकेदारों पर कार्रवाई करती है जिनके साथ उनका सेटिंग नहीं है जिला मुख्यालय के आरा मिल में कार्यवाही करने वन विभाग एवं राजस्व विभाग के हाथ-पांव फूल रहे हैं इधर राज्य सरकार पर्यावरण बचाने हरीयर छत्तीसगढ़ योजना के तहत हर साल लाखों करोड़ों पेड़ पौधे लगा रहे हैं अरबों रुपए खर्च भी पेड़ बचाने मैं कर रहे हैं पर प्रशासन के पास कार्यवाही के लिए कोई पहल नहीं
देखिए कलेक्टर साहब बालोद जिले में खनिज संपदा की कमी नहीं है पर बालोद जिले में सीजन सीजन में अलग-अलग किस्म के माफिया सक्रिय हो जाते हैं जैसे कि राज्य सरकार के बिना अनुमति के कुछ दिन तक रेत के अवैध घाट से रेत निकालकर परिवहन किया जा रहा था अब किसानों की धान फसल कटाई के बाद जिला मुख्यालय के आरा मिल में लगातार रात 2: बजे से सुबह सुबह 5: बजे तक अवैध लकड़ी का परिवहन कर आरा मिल में खापाया जा रहा है क्या क्षेत्र में चल रहे अवैध अर्जुन वृक्ष की कटाई को वन विभाग व राजस्व प्रशासन रोक पाएगी यह तो प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संचालक के द्वारा गांव गांव में लकड़ी दलाल का जाल बिछा चुका है वही आधुनिक तरीके से हथियार जैसे छोटा आरा डीजल से चलने वाले आरा मशीन के सहारे से भारी बड़े- भरकम कौवा की पेड़ को काटकर जिला मुख्यालय के आरा मिल में पहुंचाया जा रहा है विगत कुछ दिन पहले गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम रजौली में वही प्रतिबंधित अर्जुन वृक्ष की कटाई आरा मिल में खापाने का न्यूज़ खबर छपने पर वन विभाग संज्ञान में लेकर उस पर खानापूर्ति का कार्रवाई किया गया क्या जिला मुख्यालय में संचालित आरा मिल पर होगी कार्रवाई करेगी वन विभाग या छूट दिया है।
तत्कालीन बालोद एसडीएम मंडावी ने पूर्व में किए थे कार्यवाही तो लकड़ी माफियाओं में मचा था हड़कंप
कौन कौन से रूट से आते हैं रात को लकड़ी पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी उठ रही है कुर्दी से अर्जुंदा मार्ग । लोहारा रोड मधु चौक होते हुए । बघमरा बाईपास रेलवे फाटक होते हुए नयापारा विनय टॉकीज से क्रास करते हैं। परसोदा उमरादहा झलमला चौक । धमतरी रोड से इस रूट से आते हैं ।रात को अवैध लकड़ी माफिया पहले गाड़ी आधे बीच में खड़े करते हैं उसके बाद शहर में लकड़ी दलाल अधिकारियों पर भी नजर रखते हैं तब गाड़ी आरा मिल की ओर आगे बढ़ता है वन विभाग पुलिस विभाग राजस्व विभाग को जिला मुख्यालय के आरा मिल का निरीक्षण करने की आवश्यकता है।
इस पूरे मामले में बालोद रेंजर रियाज खान का कहना है इनका भी निरीक्षण करेंगे अभी हम डौंडी जा रहे हैं हाथी प्रकरण में आप लोग भी अवैध लकड़ी कटिंग या परिवहन की सूचना दिया करो हम कार्रवाई करेंगे
इस पूरे मामले में बालोद एसडीएम राम सिंह ठाकुर का कहना है कि बहुत जल्द अवैध परिवहन करने वालो पर कार्रवाई करेंगे
इस पूरे मामले में बालोद तहसीलदार रश्मि वर्मा ने बहुत जल्द अवैध परिवहन पर कार्यवाही करने की बात कहीं ।