कंवर cg24 आजतक न्यूज :- गत दिवस को कंवर के माँ चण्डी मन्दिर में गुरुर तहसील के छत्तीसगढ़ मानस संगठन से जुड़े मानस मण्डलियों का विशाल सम्मेलन हुआ। माँ चण्डी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामाराम निर्मलकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ मानस संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष चंपेश्वर सिंह राजपूत विराजे थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता बालोद जिला अध्यक्ष सालिक राम सेन जी ने की ।विशेष अतिथि के रूप में बालोद तहसील के अध्यक्ष गंगाधर साहू और गुंडरदेही तहसील के अध्यक्ष हेमंत कुमार देवांगन शोभायमान थे।सर्वप्रथम माता जी के दरबार मे सभी मानस प्रेमियों ने पूजन अर्चन किया फिर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। सभी ने आम सहमति से गुरुर तहसील के लिये निम्नलिखित पदाधिकारियों का मनोनयन किया। अध्यक्ष युगल किशोर कौशीक परसुली,उपाध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा गेडाम पेरपार ,मंशा राम साहू कंवर, सचिव हरीश कुमार साहू तितुरगहन,सह सचिव श्रीमती जमुना साहू अरमरीकला, कोषाअध्यक्ष श्रीमती विनीता साहू पीकरीपार,वरिष्ठ सलाहकार श्रीमती प्रमिला साहू बोड़रा, शंकर लाल साहू अकलवारा, सरोज सोनबेर जेवरतला,श्रीमती चित्ररेखा सोनबेर सनौद प्रचार सचिव कुमारी मिथलेश्वरी सेन, सुरेंद्र गोस्वामी धनोरा प्रवक्ता कमलदेव साहू पुरूर, रूपराम सिन्हा टेंगना बरपारा संरक्षक रामा राम निर्मलकर,श्रीमती लता सोनबेर मीडिया प्रभारी श्रीमती नीमा साहू पलारी
पुणेश्वर कलिहारी जेवरतला
इस अवसर पर 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री को कोरोना काल मे भी रामायण का आयोजन न रुके इस प्रस्ताव का समर्थन किया गया।सभी ने संगठन की मजबूती के लिए काम करने का संकल्प लिया।प्रथम वर्ष ही 2500 मानस मण्डलियों के पंजीयन को बड़ी उपलब्धी माना तथा अगामी वर्ष हम इसे 5हजार करेंगे यह संकल्प लिया।संगठन के सभी कार्यों सप्तरंगी योजना,संजीवनी बूटी योजना,ऑनलाइन विभिन्न आयोजन की सभी ने बारंबार गुणगान किया।मात्र 100 रु सहयोग राशि मे इतना सबकुछ कर दिखाना अपने आप मे अद्भुत है।सभी ने कहा कि अब हमें किसी दूसरे संगठन के साथ ज्यादा पैसा देकर जुड़ने का कोई लाभ नहीं है ,उन संगठनो में हमारे शूल्क का लगातार दुरुपयोग होता रहा है ।अन्य कुछ संगठन छत्तीसगढ़ मानस संगठन बन जाने पर हल्का -फुल्का हिलने- डुलने लगे हैं।।इस अवसर पर समस्त अतिथियों को विदाई भेंट देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में गुरुर तहसील के 40 से 50 मानस प्रेमियों की उपास्थिति रही ।