आज दिनांक 16.12.2020 दिन बुधवार को ग्राम पंचायत चेन्द्रीबन नवागांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बढ़ते कोरोना की रोकथाम के लिए कोरोना जांच शिविर लगाया गया। जिसमे ग्रामीण जनो के विशेष सहयोग व जागरूकता से कुल 58 लोगो का एंटीजन एवं 30 लोगो का आर.टी.पी.सी.आर जांच किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह से पीपीई किट पहनकर, सोशल डिस्टेंसिंग एवं शासन के नियमों का पालन करते हुए सभी का जांच सम्पन्न किया गया। जांच के साथ ही लोगो को कोरोना से सम्बंधित भ्रांतियां दूर किया गया एवं कोरोना से बचाव व लक्षण के बारे में जागरूक किया गया।
इस जांच शिविर में स्वास्थ्य विभाग टीम से मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट श्री मंगलेश्वर भुआर्य, सेक्टर सुपरवाइजर विक्रांत चौरसिया,आर.एच.ओ दीपेश साहू, भूपेंद्र यादव,डीपेश साहू, सोहन मंडावी, मनीष कलिहारी, ए.एन.एम मंजुला नाग, के. दास, डी.बी.नेताम, टीनम राजपूत, सरिता दीवान, एवं ग्राम के मितानिन व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।ग्राम पंचायत चेन्द्रीबन नवागांव के सरपंच,पंचगण व ग्रामीण जनो का भी इस शिविर में पूर्ण सहयोग रहा। डौंडी लोहारा बी.एम.ओ डॉ. विनोद कुमार चौरका के मार्गदर्शन में इस शिविर का संचालन किया गया जिसमें बताया गया कि वर्तमान में सभी ग्रामो में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सेक्टर सुपरवाइजर विक्रांत चौरसिया ने बताया कि ठंड में मौसम में कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से फैलता है जिसके लिए लोगो को जागरूक होना बहुत ही आवश्यक है।साथ ही कोरोना महामारी के बचाव व रोकथाम हेतु सभी का सहयोग आवश्यक है।किसी भी प्रकार के बुखार,सर्दी,खाँसी, साँस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत निकट के PHC, CHC में कोविड-19 कई जांच अवश्य कराये।