google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जिला सतनामी समाज ने बालोद में निकाली भव्य सतनाम संदेश शोभायात्रा

cg24 आजतक न्यूज़

सतनाम धर्म के प्रवर्तक संत बाबा गुरुघासीदास जी के 264वी जयंती के अवसर पर इस वर्ष भी पूर्व की भांति विशाल बाईक रैली बालोद नगर में बढ़ी धूमधाम से डीजे में पंथी की भक्ति मय गीतों में थिरकते हुए निकाला गया मंच का संचालन अशोक टण्डन प्रदेश सचिव यूथ द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित कर सतनाम भवन आमापारा से निकलकर बालोद शहर के हृदय स्थल मिनीमाता चौक में भी पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित करते यात्रा नगर के विभिन्न चौक चौराहो में बाबा जी के संदेश मनखे मनखे एक समान ओर उनके सिद्धान्तों को जनमानस तक पहुँचाने और बाबा जी की जय घोष जय कारा एक ही नारा एक ही नाम जय सतनाम जय सतनाम के साथ भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर आया और समाज के प्रमुखों द्वारा बाबा जी के बताए रास्ते पर चलने के लिये संकल्पित हुए इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश सयोजक एवम पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बघेल ,प्रदेश अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी राजेश चतुर्वेदी प्रदेश कोर कमेटी सदस्य पवन जोशी,प्रदेश सचिव यूथ एवम जिला प्रवक्ता यूथ अशोक टण्डन,प्रदेश संगठन सचिव एवम ब्लाक अध्यक्ष गुंडरदेही शशि बंजारे,जिला संरक्षक असवन बारले,संरक्षक दीनाराम चेलक,संरक्षक मातराम कोसरे,दुर्ग संभाग अध्यक्ष संदीप जोशी ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मानसिंह देशलहरा ,कोर कमेटी सदस्य जीवन बन्दे, कोर कमेटी सदस्य लक्ष्मी नारायण बघेल,जिलाध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संजय जोशी ,जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ निर्मला बंजारे,जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मोहन चतुर्वेदी,जिला संयोजक यूथ दीपक बघेल,पूर्व महासचिव संजय बारले ,पूर्व महासचिव नरेंद्र सोनवानी ,ब्लाक अध्यक्ष लोहारा धनेश बघेल,ब्लाक अध्यक्ष बालोद केदारनाथ सुनहरे ब्लाक अध्यक्ष गुरुर चमनलाल टण्डन,पूर्व जिलाउपाध्यक्ष केवल चतुर्वेदी ,प्रदेश प्रवक्ता संस्कृति प्रकोष्ठ भूपेंद्र चाणक्य , पार्षद राजेंद्र कानेकर ,जागेश्वर खरे भाव सिंह गहिरवार ,युवा प्रकोष्ठ से विजय बारले प्रशांत बघेल ,गौतम मारकण्डे,राम कुमार मनहर बिल्ला भाई मनहर विक्रम जोशी अंकित टण्डन ,रवि शास्त्री, इन्द्र कुमार चतुर्वेदी , युगलकिशोर खरे , एवम अधिक संख्या में समाज की माताएं बहन,बुजुर्ग बच्चे युवा साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *