Cg24 आजतक न्यूज़
दल्लीराजहरा cg24 आजतक न्यूज:- दल्ली राजहरा शहर के विकास व कुछ मांगो को लेकर लगातार जमीनी लड़ाई लड़ रहे आप नेता व पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन ने एक बार फिर कहा कि आज होने वाले बैठक में जिला प्रशासन व बीएसपी प्रबंधन मांगो को लेकर गम्भीरता से विचार कर हल निकाले अन्यथा आने वाले दिनों में हम आयरन ओर भरकर रायपुर भिलाई जाने वाली रेल को रोकेंगे आप प्रमुख संतोष देवांगन ने कहा की हमारे द्वारा आंदोलन करने के बाद प्रशासन के द्वारा बैठक कर पहल किये जाने की बात तो किया जाता है। पर विषय पर आहूत बैठक से माँगकर्ताओ को ही दूर कर दिया जाता है। पर हमें इसमे भी कोई आपत्ति नही हम चाहते है। कि प्रशासन दल्ली राजहरा के विषय मे उठाये जा रहे जरूरी व जायज मुद्दों का निराकरण कर दे जनता की समस्याओं का निदान हो यह हम चाहते है।
मांगे :–दल्ली राजहरा नगर नगर में 100 बिस्तर सरकारी हॉस्पिटल ,बाईपास सड़क ,दल्ली राजहरा से भिलाई तक परिवहन कार्य लेने रोजगार गरेन्टी योजना दल्ली राजहरा नगर में लागू कर नगर के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर व BSP के खदान व प्लांट में दल्ली राजहरा के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल है।