16 दिसंबर को यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने की घोषणा
रायपुर cg24 आजतक न्यूज़ :- प्रदेश में पत्रकारों के सशक्त यूनियन छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने 16 दिसंबर की शाम राजधानी रायपुर पहुँच पत्रकारों से विचार विमर्श कर यूनियन की रायपुर जिला इकाई के अध्यक्ष और महासचिव पद पर नियुक्ति की । उक्त जानकारी देते प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य ने बताया कि पूरे प्रदेश में जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए गौतम द्वारा 16 दिसंबर को अवंती विहार द्वारकाधीश मंदिर स्थित हाल में शाम 6 बजे रायपुर जिले के पत्रकारों की बैठक कर रायपुर जिला अध्यक्ष की कमान कुणाल राठी के हाथों में सौंपी, वही महासचिव के पद पर महेंद्र गोस्वामी की नियुक्ति की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से महेश आचार्य प्रदेश उपाध्यक्ष, घनश्याम शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, संरक्षक आरबी वर्मा, प्रदेश सह सचिव राजेश वैष्णव, दुर्ग संभाग अध्यक्ष विवेक मिश्रा,प्रदेश सचिव अमर सदाना प्रदेश सह सचिव मेघनाथ जोशी प्रदेश सह सचिव,रविंद्र जैन, मनोज तिवारी आदि उपस्थित रहें। बैठक के दौरान काफ़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे जहाँ प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य का केक काटकर जन्मदिन भी मानाया गया ।
बैठक को घनश्याम शर्मा,मेघनाथ जोशी ने भी संबोधित किया ।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एवं महासचिव को जल्द ही पूरी जिला कार्यकारिणी का गठन कर यूनियन को मजबूत करने के निर्देश दिए ।
कार्यक्रम में रायपुर जिले से फ़िरोज़ खान, तिलक देवांगन, अभिषेक सिंह, बॉबी ठाकुर, हिमांशु ,आयुष तिवारी, नितिन नामदेव, अपूर्वा सिंह, आनन्द राणा, महेश साहू, यशवंत साहू, हरीश रामटेके, अरुण बागड़े, सौरभ श्रीवास्तव, बक्शी, संजय सोनी,सोनू साहू,मनोज साहू, सूरज यादव, असलम खान, कुणाल ठाकुर, भीष्म परिहार, विजय जयसिंघानी, होरीलाल साहू, ताकेश्वर साहू, शांतनु रॉय सहित भारी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को संरक्षक एन आर के पिल्लई,उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सोनी,उपाध्यक्ष अर्जुन झा,कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी,महासचिव सेवकदास दीवान,सचिव श्रीमती कमलेश सारस्वत,सह सचिव तिलका साहू,अजय दास वैष्णव, अश्विन पटनायक सहित सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।