बालोद cg24 आजतक न्यूज
जिला स्तर पर ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता विषय पर आधारित चित्रकला व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरुक करना है। के्रडा के सहायक अभियंता ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर दिशा निर्देश जारी किये गये है, इसके तहत जिला स्तरीय चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता -2020 का आयोजन बालोद में किया जाना है, प्रतियोगिता का विषय ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता है। चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता के लिये छात्र-छात्राएं ग्रुप अनुसार भाग ले सकतें हैं. ग्रुप ए में कक्षा 5 से 8वीं तक एवं गु्रप बी में कक्षा 9 से 12वीं तक के प्रतिभागी शामिल हो सकतें है। एक छात्र चित्रकारी या स्लोगन अथवा दोनों में भाग लेने हेतु पात्र होगें। चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छात्र-छात्राओं को ए-3, ए-4 आकार की शीट में प्रतियोगिता के विषय पर आधारित अपनी कल्पना को चित्रित करना होगा। छात्र-छात्राओं को चित्रकला सामाग्री जैसे पेसिंल ,रंगीन पेंिसंल, क्रेयांन, आॅयल पेस्टल्स अथवा पानी के रंगो का उपयोग करना होगा। शीट के अंत में छात्र-छात्राएं अपना नाम, कक्षा एवं स्कूल का नाम अवश्य लिखें। स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतियोगिता के विषय पर आधारित अधिकतम 2 स्लोगन स्केच पेन से लिखें एवं अंत में भी छात्र-छात्राएं अपना नाम, कक्षा एवं स्कूल का नाम अवश्य लिखें. चित्रकला एवं स्लोगन लेखन प्रत्येक स्कूल के प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय का चयन कर ई-मेल करें जिसमें से जिला स्तरीय समिति द्वारा चयन कर पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को चित्रकारी के ग्रुप ए एवं बी में प्रथम पुरस्कार पाॅच हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार रूपए तथा तृतीय पुरस्कार दो हजार रुपये है। स्लोगन के ग्रुप ए एवं बी में प्रथम पुरस्कार तीन हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार दो हजार रूपए तथा तृतीय पुरस्कार एक हजार रुपये दिया जाएगा। प्रतियोगिता 24 दिसंबर 2020 तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता के क्रियान्वयन के पशचात स्कूल स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चित्रकारी एवं स्लोगन को कार्यालय के्रडा के ई-मेल आईडी डीएसओबालोद/जीमेेल डाॅट काॅम केवइंसवक/हउंपसण्बवउ में भेजा जा सकता है।