google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

राज्य पुरस्कार जांच शिविर संपन्न


डौंडीलोहारा cg24 आजतक न्यूज :- त्रिदिवसीय भारत स्काउट गाइड रोवर रेंजर राज्य पुरस्कार जांच शिविर 2020 को शास बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय डौंडीलोहारा में संपन्न हुआ । आज तृतीय दिवस में पायनियरिंग प्रोजेक्ट, कैंप क्राफ्ट, टेंट पिचिंग, फायर वर्क, लेसिंग, नॉटिंग, हिचेस आदि जांच के साथ लिखित मौखिक परीक्षा ली गई।
शिविर के मध्यांतर में व्यवहार न्यायालय डौंडीलोहारा के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेश कुमार बसंत शिविर के प्रतिभागी स्काउट गाइड रोवर रेंजर को विधिक जानकारी के साथ उच्च परीक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रेरित करते हुए अनुशासन के महत्व को बताएं। इस विधिक जागरूकता अभियान में पैनल अधिवक्ता विजय यदु, थाना प्रभारी चंद्रहास नागे शिक्षा अधिकारी आर सी देशलहरा ने शिविर की जानकारी प्रदान किए। न्यायाधीश के साथ जिला विधिक जागरूकता टीम द्वारा स्काउट गाइड के टैंट आदि का अवलोकन कर बच्चों को प्रोत्साहित किए।
शिविर में उप प्राचार्य वाई के दिल्लीवार, परीक्षक मंडल धनेश्वरी सोनवानी, रोहिणी नायक, भागवत साहू, रोहित देशमुख, खिलेश्वर गंजीर, नोम साहू, छगन बंसोर, चंद्रशेखर आडिल, खिलेंद्र साहू, चोवाराम निषाद, खोरबाहरा राम खरे का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *