
Cg24 आजतक न्यूज़
बालोद cg24 आजतक न्यूज:- आज राज्यपाल ने बालोद जिला रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों को आज सम्मानित करते हुए शील्ड व 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की आज राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में अभिषेक दिवान डिप्टी कलेक्टर,जिला शिक्षा अधिकारी बालोद,नरेंद्र यादव डौण्डी लोहारा, मीना भारद्वाज,मधुमाला कौशल, कमला वर्मा, संजय बंजारे ने आज राज्यपाल सुश्री अनसुइया उइके के हाथों राशि व सम्मान प्राप्त किया।
