google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

14वें वित्त आयोग से नगर के विभिन्न वार्डो में सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य होगा :- जय करुणाकरण देव सीएमओ गुंडरदेही

पिछले कार्य काल का हुआ टेंडर का कार्य भी अभी शराब भट्टी पहुंच मार्ग निर्माण कार्य प्रगति पर है।

गुंडरदेही cg24 आजतक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :-गुंडरदेही नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में 14 वित्त आयोग से विकास कार्य के लिए टेंडर हुआ जिसमें उसकी निविदा बंद लिफाफा कल शाम 5: बजे नगर पंचायत सीएमओ जय करुणाकरण देव एवं अध्यक्ष व पार्षद एवं ठेकेदारों के समक्ष बंद लिफाफा खोला गया

कौन कौन से वार्ड में होगा नाली सीसी निर्माण पढ़े पूरा खबर cg 24 आजतक पर

वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 में सीसी रोड कार्य के लिए ठेकेदार साकेत साहू को टेंडर मिला

वार्ड नंबर 3, 4 ,5 में सीसी रोड निर्माण के लिए दीपेश चावड़ा को टेंडर मिला

वार्ड क्रमांक 6 एवं 7 में सीसी रोड कार्य के लिए दीपेश चावड़ा को टेंडर मिला

वार्ड नंबर 8 व 9 एवं 10 में सीसी रोड एवं नाली निर्माण रामेश्वर चंद्राकर को टेंडर मिला

वार्ड नंबर 11 व 12 में सीसी व नाली निर्माण दीपेश जैन को टेंडर मिला

वार्ड नंबर 13 व 14 में सीसी व नाली निर्माण रामेश्वर चंद्राकर को टेंडर मिला

नगर पंचायत के 15 वे वित्त आयोग की राशि नगर में विकास कार्य करने रजिस्ट्रेशन ठेकेदार को निविदा प्राप्त हुआ अब देखना होता है कि ठेकेदार अपने कार्य अवधि में समय पूरा करता है या नहीं नगर में क्यों नाली सीसी का ही महत्व दिया जा रहा है नगर के व्यापारी हित में कोई बड़ा निर्णय नहीं ले पा रहा है सरकारी जगह होने के बाद व्यावसायिक कांप्लेक्स निर्माण नहीं हो पा रहा है।

शनि मंदिर के पीछे नगर में मात्र एक शासकीय तलाब है उसका भी सौंदर्यकरण नहीं हुआ है नगर पंचायत के द्वारा बेरोजगारों के लिए छोटे-छोटे गुमटी का दो 2017/18 में निर्माण किया उसका भी आज तक आवंटन नहीं हो रहा है कबाड़खाना में पड़ा है पर लगातार नगर पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिकारी के द्वारा नाली निर्माण को ही बढ़ावा दिया जा रहा है।

वर्तमान में ठेकेदारों के द्वारा नगर के विकास कार्यों को 11 से 23:00 पर्सेंट बिलों में लिए हैं अब देखना होगा कि कितने शासन की गाइड लाइन के अनुसार से नाली निर्माण व सीमेंटीकरण को प्रशासन गति दे रहा है

नगर पंचायत सीएमओ जय करुणाकरण देव ने कहा नगरवासी के मांग एवं पार्षदों की मांग के अनुरूप नगर में विकास हो रहा है और आगे नगर के विकास के लिए व्यापारियों के लिए व्यवसायिक कांप्लेक्स शासकीय तलाब के सौंदर्य करण छोटे-छोटे फुटकर व्यापारियों के व्यवस्थापन के लिए कार्य योजना बनाया जा रहे हैं बहुत जल्द नगर की तस्वीर बदला जाएगा जैसे कि धमतरी चौक अतिक्रमण अर्जुंदा चौक पर छोटे छोटे दुकानदारों को नगर पंचायत के गुमटी लगाकर व्यवस्थापन किए जाएंगे जो सड़क किनारे दुकान लगा रहे हैं बहुत जल्द हटाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *