google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

शिक्षा के साथ साथ नि:स्वार्थ सेवा भाव की मिशाल पेश करने वाली मीना भारद्वाज का राज्यपाल ने किया प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान

बालोद जिले में कोविड संक्रमण के समय लगातार आमजन के बीच जाकर सेवा भाव से कार्य कर रही थी श्रीमती मीना भारद्वाज

बाजारों में जाकर मास्क लगाने आमजन को संदेश देते हुए
महिलाओं के बीच जाकर कोविड 19 से बचने मास्क लगाने की बात कहती हुई

बालोद/गुंडरदेही cg24 आजतक न्यूज:- रेडक्रॉस सोसायटी निःस्वार्थ मानव सेवा का सर्वोत्तम प्लेटफॉर्म है। कोविड-19 के समय रेडक्रॉस सोसायटी के वालेंटियरों ने जोखिम भरी परिस्थितियों में जिस समर्पण भाव से काम किया वह काबिले तारिफ है। रेडक्रॉस सोसायटी मानव सेवा को अपना मूलमंत्र मानकर कार्य करता है। और यही जज्बा और जुनून बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लाक में सरेखा हाईस्कूल में शिक्षा की अलख जगा रही प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मीना भारद्वाज ने आज कर दिखाया जब प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती अनसुइया उइके ने बालोद जिला के श्रेष्ठ वॉलिंटियर्स के लिए श्रीमती मीना भारद्वाज को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया रेडक्रास के इन जैसे कई अन्य वालेंटियरों ने कोविड-19 के समय आगे बढ़कर हर मोर्चे पर कार्य किया चाहे वह मास्क-सेनेटाइजर का वितरण कार्य हो, या सामाजिक दूरी के लिए गोल निशान बनाना हो या भोजन वितरण करना हो। बालोद जिले के अंदर मीना भारद्वाज व टीम ने बेहतर कार्य कर समाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया जिले के हाट बाजारों में जाकर जागरूकता संदेश देना हो या अस्पताल में भर्ती रोगी तक दवाइयों या अन्य कार्य मे मदद हर संकट की घड़ी में इन वॉलिंटियर्स ने उनको राहत दिया बच्चो में अच्छी शिक्षा व संस्कार के साथ साथ मानव सेवा की लगन जगाने में श्रीमती भारद्वाज हर पल आगे रही व इसी का परिणाम उनको मिला जब राजभवन में उनको सम्मान मिला और उन्होंने रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रौशन किया ।

समाजिक दूरी का पालन करने लोगो को प्रेरित कर रही

राजभवन में एक समारोह में इन वॉलिंटियर्स का सम्मान करते हुए राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि यह ऐसी संस्था है जहां के वालेंटियर बिना किसी अपेक्षा तथा निःस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं। यह पुरस्कार उनके सेवा भाव का सम्मान है। 

छोटे छोटे बस्तियों में मोहल्लों में जाकर जागरूकता संदेश देती हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *