देवरीबंगला cg24 आजतक न्यूज:- डौडीलोहारा विकासखंड की ग्राम पंचायतों में मद्यपान निषेध दिवस मनाया गया। ग्राम पंचायत भंडेरा में सरपंच खेमिन ढाले ने ग्रामीणों को मद्यपान निषेध हेतु शपथ दिलाई तथा कहा कि मद्यपान से आर्थिक नुकसान के साथ ही शरीर को भी नुकसान होता है। टटैगा पंचायत में सरपंच उत्तम साहू, फुलसुंदरी पंचायत में निशा शर्मा, रीवागहन सरपंच आशीष साहू, देवरी सरपंच डोमेश्वरी मंडावी, राघोनवागांव सरपंच संतराम सुधाकर ने ग्रामीणों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर रजनी चौहान,शीलो निषाद, चतुर सिंह, प्रताप साहू, पलटू राम निषाद, रोजगार सहायक दिनेश निर्मलकर, सचिव जागेश्वर साहू, मनोज यादव, डोर्मेंद्र मंडावी, दुर्गा ठाकुर सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी। ग्राम पंचायत बिजोरा, कुआंगांव, रेगाड़बरी, चिल्हाटी कला, भेङी (सु),मङियाकट्टा, आतरगांव, बहेराभाटा,हङगहन ग्राम पंचायतों में भी मद्यपान निषेध दिवस मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।