google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

एसडीएम बालोद व तहसीलदार ने पकड़ा अवैध परिवहन करते लकड़ी वाहनों को

बालोद एसडीएम राम सिंह ठाकुर एवं तहसीलदार रश्मि वर्मा ने रात 2: बजे से 5: बजे तक जिला मुख्यालय के चारों दिशा पर किया पेट्रोलिंग

Cg 24 न्यूज़ में खबर छपने के बाद मिल संचालक सहित लकड़ी कोच्चिया हो गए थे सतर्क पर आज दोपहर 2:बजे खैरतराई गांव में दो ट्रैक्टर अवैध परिवहन करते पकड़ा गया

गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू बालोद जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर चारों दिशा पर प्रतिबंधित अवैध वृक्ष की कटाई की खबर cg24 आजतक न्यूज़ ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर जिला प्रशासन को ध्यानाकर्षण करवाया था

क्या है पूरा मामला पड़े सिर्फ cg 24आजतक न्यूज़ पर गुरुवार को 11: बजे बालोद जिला मुख्यालय से चारों दिशा पर अर्जुन वृक्ष की कटाई जोरों पर चलने एवं स्थानीय जिला मुख्यालय के आरा मिल पर प्रतिबंधित लकड़ी की चिरान करने की खबर के बाद गुरुवार रात को 2: बजे से राजस्व प्रशासन अलर्ट हो गए थे दूसरे दिन मिला कामयाबी बालोद कलेक्टर जन्मजय महोबे नेअवैध लकड़ी कटाई को संज्ञान में लिया बालोद एसडीएम राम सिंह ठाकुर एवं बालोद तहसीलदार रश्मि वर्मा के नेतृत्व में गुरुवार रात को 3: बजे से 5: बजे के बीच रात को बालोद जिला मुख्यालय के चारो दिशा पर पेट्रोलिंग सर्च कर रहे थे जिससे पूरे आरा मिल एवं लकड़ी कोच्चिया में हड़कंप मचा डर के कारण लकड़ी कोच्चिया जहां पर लकड़ी काटे थे वही पास गाड़ी लोडिंग कर वहीं पर छोड़ दिए थे आरा मिल तक पहुंचाने में उन्हें कामयाब नहीं हो पाया आज दिन शुक्रवार को लगभग 3: बजे प्रशासन की मुखबिर से सूचना मिला कि जिला मुख्यालय से लगा खैरतराई गांव में दो ट्रैक्टर से करही का लकड़ी गोला ट्रैक्टर में लोड होकर नहरपार पर खड़ा था प्रशासन ने तत्काल अलर्ट हो गए और वह दो ट्रैक्टर ट्राली पर लोडिंग करही लकड़ी गोला एवं जलाऊ लकड़ी को धारा 40 के तहत जब्ती पंचनामा बनाकर ग्राम पंचायत खैरतराई के सरपंच को सुपुर्द किया गया 4 दिन पहले तहसीलदार वर्मा के नेतृत्व में पटवारी के द्वारा कार्यवाही किया था आज 4 दिन बाद 2 और लकड़ी जप्त किया लगातार राजस्व विभाग के द्वारा अवैध लकड़ी पर कार्रवाई कर रही है

वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं कि वन विभाग हाथी भगाने में व्यस्त है वही लकड़ी कोच्चिया अभी लकड़ी काटकर अवैध परिवहन करने में मस्त है।

इस पूरे मामले को लेकर बालोद एसडीएम राम सिंह ठाकुर का कहना है यह अभियान लगातार चलेगी अपने क्षेत्र में अवैध कारोबार को लगाम लगाने हम रात को पेट्रोलिंग के लिए निकले थे और बहुत जल्द आरा मिल संचालकों पर कार्रवाई होगी जो अवैध रूप से प्रतिबंधित लकड़ी की कटाई कर अपने उपयोग में लिया जा रहा है।

इस पूरे मामले को लेकर तहसीलदार रश्मि वर्मा ने कहा लगातार शिकायत मिल रही है कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिबंधित अर्जुन वृक्ष कौहा लकड़ी की कटाई हो रहा है ग्रामीणों की सूचना के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं।

आज भी फलदार आम का वृक्ष भारी-भरकम कटाई चल रहा है कल करेगी इसकी cg24 आजतक न्यूज़ में खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *