google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

नक्सल क्षेत्र से आरोपी को किया गिरफ्तार युवती को वाट्सअप के माध्यम से करता था प्रताड़ित ग्राम कोटवार भी पहुंचा सलाखों के पीछे

आरोपी कोटवार


Cg24 आजतक न्यूज:- वाट्सअप स्टेट्स के माध्यम से गांव के युवती को प्रताड़ित करने वाले उड़ीसा के युवक को रानतराई पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्र से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। वही उक्त पीड़िता को बदनाम करने के नियत से भ्रामकता फैलाने के आरोप मे पुलिस ने रीवागहन के कोतवार के खिलाफ भी मामला दर्ज कर गिरफ्त मे ले लिया। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के निर्देश का असर अब सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ मे होने लगा है। खासकर महिला अपराधों को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी गंभीरता बरतना शुरू कर दिया है। ऐसे ही एक मामलें मे दुर्ग जिले के
रानीतराई थाने की निरीक्षक श्रीमति व्ही प्रभाराव ने भी तत्परता दिखाते हुए युवती को बदनाम करने के नियत से सोशल मीडिया मे गंदे गंदे फोटो डालने वाले उड़ीसा के कुंडई थाना क्षेत्र के भारवन निवासी पिकेश कुमार के विरू¬द्ध थाने के अपराध क्रं. 171 धारा 509, व सूचना प्रौद्धोगिक की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

आरोपी पिकेश कुमार

पुलिस ने नही की परवाह :-आरोपी को गिरफ्तार करने उड़ीसा गई रानीतराई पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्र की परवाह नही की। सुत्रों की माने तो उड़ीसा का भारवन क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे गिना जाता है लेकिन पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर उक्त टीम ने आरोपी पिकेश कुमार को उसके गृह ग्राम से धरदबोचा।

ये था मामला :-आरोपी पिकेश कुमार के विरूद्ध रानीतराई थाने मे पूर्व से धारा 354 का मामला दर्ज था इस दौरान माननीय न्यायालय से जमानत मिलने के बाद आरोपी द्वारा लगातार युवती के फोटो एडिट कर गंदे गंदे संदेश डालकर स्टेट्स डालकर बदनाम करने के नियत से वायरल किया जा रहा था। वही आरोपी की इस हरकत
के साथ साथ ग्राम रीवागहन के कोतवार ओमप्रकाश वाड़दे ने भी आरोपी के साथ मिलकर युवती के बारे मे उलुल जुलुल बातें गांव मे करके युवती को बदनाम करना शुरू कर दिया। वही पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर 7 दिसंबर को अपराध दर्ज कर लिया गया वही शुक्रवार को कोतवार ओमप्रकाश वाड़दे व पिकेश
कुमार को रानीतराई थाना प्रभारी श्रीमति व्ही प्रभाराव ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया।

महिला अपराधों के मामले मे काई रियायत नही: राव
रानीतराई थाना प्रभारी श्रीमति व्ही प्रभाराव ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन मे त्वरीत कार्रवाई की गई है। खासकर महिला अपराधों के मामले मे किसी भी स्थिति मे आरोपियों को बख्सा नही जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *