

डौण्डी लोहारा cg24आजतक न्यूज़ :–
आज प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिला भेडिया विकासखण्ड के ग्राम संबलपुर, गंजईडीह,कोबा, दुबचेरा,खपरी व खरथुली ग्रामों में नवीन विकास कार्यो के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हो रहे है। आज सुबह से ही मंत्री अनिला ग्राम संबलपुर पहुंची व सिंचाई सुविधा के विस्तार के लिए नवीन कार्यो का भूमिपूजन किया जहां ग्राम की सरपंच श्रीमती उमा ठाकुर व जनपद सदस्य माधोगिरी गोस्वामी व ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया पश्चात ग्राम गंजईडीह में नवीन गोबर खरीदी केंद्र का लोकार्पण किया यहां ग्राम की सरपंच श्रीमती रोहणी साहू ने आगवानी की व स्वागत किया पश्चात मंत्री अनिला ग्राम पंचायत कोबा के ग्राम दुबचेरा में नवीन सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया यहां ग्राम की सरपंच श्रीमती यामिनी ठाकुर व ग्रामवासियों ने की ।

आज मंत्री अनिला भेडिया के साथ दौरे में अनिल लोढा, ब्लाक अध्यक्ष भोला देशमुख,वरिष्ठ नेता हस्तीमल सांखला,जतिन भेडिया,विवेक मसीह ,प्रकाश राव, गुलाब भंसाली सहित कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


