पटवारी हड़ताल के कारण कोटवार को करना पड़ रहा है पंचनामा भारी मात्रा में चल रहे प्रतिबंधित लकड़ी की कटाई
गुंडरदेही सीजी 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :- गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर ग्राम बेलोदी पेट्रोल पंप व राइस मिल के बीच में कौवा से भरे 18 नग गोला ट्रैक्टर में लोड किया हुआ आज तहसीलदार अश्वन कुमार पूशाम के नेतृत्व में हुई लकड़ी से लोडिंग अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली जप्त।
पढ़े पूरे मामला सिर्फ सीजी 24 आजतक न्यूज़ पर प्रतिबंधित अर्जुन वृक्ष की कटाई की खबर सीजी 24 आज तक न्यूज़ में समाचार प्रकाशित करने पर पूरे जिले भर में हड़कंप मचा है विगत दिवस बालोद एसडीएम और तहसीलदार ने शहर के चारों दिशा पर पेट्रोलिंग किया था व आज इस खबर का असर गुंडरदेही ब्लॉक की ग्राम बेलोदी में 18 नग कौवा से लदा हुआ ट्रैक्टर अज्ञात रूप से खड़ा मिला आज गुंडरदेही तहसीलदार अश्वन कुमार के मार्गदर्शन पर ग्राम पंचायत बलोदी के सरपंच एवं कोटवार के द्वारा 18 नग प्रतिबंधित कौवा लकड़ी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्राली में लोड किए हुए पंचनामा बनाकर सरपंच के सुपुर्द में रखा गया है।

कौन-कौन से गांव में कट रहे लकड़ी जानिए :- रनचिरई मासूल तवेरा हरणसिंगी माहुद मटिया परसोदा चीजबोर्ड भूसरेंगा गुरेरा सिरसीदा नाहरखपरी ओटेबंद देवरी दा इनके अलावा पूरे गुंडरदेही ब्लॉक के अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्र में धड़ल्ले से प्रतिबंधित लकड़ी की कटाई चल रहा है।

सरपंच के द्वारा लकड़ी जब्ती का पंचनामा में उल्लेख है :-पंचनामा प्रमाण पत्र में यह उल्लेख है आज दिनांक 19 12 2020 को तहसीलदार गुंडरदेही के आदेशानुसार अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली जिसमें शिवदयाल भाऊ सेमरा लिखा हुआ है जिसमें 18 नग प्रतिबंधित कौहा एवं एक नग बबूल की लकड़ी से लदा हुआ ट्रैक्टर जिसमें पांच व्यक्ति के समक्ष पंचनामा कर सरपंच के सुपुर्द किया गया है वहीं सरपंच अपने पद सील साइन लगाकर गाड़ी को सुरक्षित रखने स्वयं जिम्मेदार लिए हैं लगातार अर्जुन वृक्ष की कटाई से मचा हड़कंप वहीं बेलोदी गांव में निपानी रोड पर भारी भरकम हरे भरे झाड़ की कटाई हो रहा है।

इस कार्यवाही के पूरे मामले को लेकर तहसीलदार अशोक कुमार ने कहा की अभी 3 दिन तक सरकारी छुट्टी है और पटवारी का हड़ताल चल रहा है इसलिए कोटवार के माध्यम से गाड़ी जब्ती कर सरपंच को सुपुर्द कर दिए हैं आगे सोमवार को अग्रिम कार्यवाही की जाएगी प्रतिबंधित लकड़ी कि काटने वाले एवं परिवहन करने वालों की गाड़ी पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
ज्योतिषी के अनुभव रखने वाले एक पंडित ने अपने नाम नहीं छापने की शर्त में बताया है कि जीवित हरे-भरे झाड़ काटना प्रकृति के लिए बहुत बड़े हानिकारक है और जीवित झाड़ को काटना एक व्यक्ति को बलि देने की समान है एक पेड़ को तैयार करने में 20 साल लग जाते हैं पर आज के आधुनिक मशीन से एक झाड़ को काटने में 20 मिनट लगता है संभल जाओ प्राकृतिक से छेड़छाड़ करने वाले नहीं तो आगे चलकर प्राकृतिक से छेड़छाड़ करने वाले सुखी नहीं रहेंगे।