Cg24 आजतक न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार अभी भी यह हाथियों का दल नगर से 2 से 3 किलोमीटर दूर ही मौजूद है। जिससे आंशका बनी हुई है। कि कही फिर वापस न आ जाये।


बालोद cg24 आजतक :- लम्बे समय से हाथियों के दल के डौण्डी ब्लाक के वन्य ग्रामो में आवाजही व विचरण ने इस क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी परेशानी में डालकर रखा हुआ है। हाल ही में एक युवक की जान भी इन हाथियों ने ले ली वही कल रात को डौण्डी नगर में हाथी दल नयापारा डोंडी वार्ड क्रमांक 12 में घर के बाड़ी तरफ आया तथा घरों को नुकसान पहुंचा कर कुएं की रेलिग को तोड़ा व नुकसान पहुँचाया नगरवासी देर रात तक इस हाथियों के दल के घुस आने से काफी दहशत व ख़ौफ़ में रहे व रात घरों से बाहर गुजारे


लम्बे समय से वन्य ग्रामों में विचरण कर रहे इन हाथियों के दल ने अब डौण्डी नगर के अंदर आकर भी उत्पात मचाना चालू कर दिया है। कल देर रात 10 बजे के करीब नगर के तीन वार्डो में खूब उत्पात मचाया 3 से 4 घरों को काफी नुकसान हुआ वही बडियो को भी नुकसान पहुंचा है।

