google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

हाथी प्रभावितो से मिलने डौण्डी पहुँचे देवलाल ठाकुर कहा खनिज न्यास मद दे मिले तत्काल सहयोग

Cg24 आजतक न्यूज़:-

आज बालोद जिला के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर ने हाथी प्रभावित क्षेत्र डोंडी के नयापारा वार्ड का दौरा किया जहाँ समस्त पीड़ित परिवार ने अपनी समस्या रखी आदिवासी परिवार के सदस्यों ने बताया बड़ी मुश्किल से हाथियों से जान बची है अभी तक वन विभाग द्वारा सुरक्षा के कोई ठोस उपाय नहीं कर पाया है जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है । देवलाल ठाकुर ने कहा की सरकार से मांग करंगे की हमारा ऐ मेरे अंचल खनन प्रभावित क्षेत्र है व अब हाथी प्रभावित क्षेत्र हो गया अगर वह विभाग सुरक्षा यन्त्र टार्च इत्यादि उपकरण मुवावजा देने में असमर्थ है तो जिला प्रशासन को खनिज न्यास मद से तत्काल पीड़ितों को राहत पहुचाई जाय जिससे कोई और जन हानि न हो सरकार चाहे तो जिनका घर हाथियों द्वारा तोड़ा गया है उन्हें खनिज न्यास मद से पक्का मकान भी बना के दे सकती है जिससे आदिवासी परिवार सुरक्षित रहे साथ ही ठाकुर ने ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि जब तक सरकार प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था नही करती तब तक अपने हिसाब से सुरक्षित रहे जान का कोई मुवावजा नही होता कोई भी जन हानि से मुवावजा से जान जिंदगी वापस नही मिलती इसलिए सजग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *