google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

चौरेल में स्व. प्यारीलाल मारकंडे जय सतनाम लोक कला मंच का लोकार्पण किया संसदीय सचिव निषाद ने

Cg24 आजतक न्यूज़:-

”मनखे-मनखे एक समान” का संदेश देने वाले संत शिरोमणि, गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती के पावन अवसर पर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चौरेल एवं ग्राम भीमकन्हार मैं परम पूज्य गुरु घासीदास जंयती समारोह में मुख्य अतिथी के रूप मे सम्मिलित हुए इस दौरान ग्राम चौरेल में स्व. प्यारीलाल मारकंडे जय सतनाम लोक कला मंच का लोकार्पण किए !
इस अवसर पर अध्यक्षता श्रीमती सोना देवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, जागृत सोनकर अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा, टिनेश्वर बघेल पवन कुमार जोशी, पोषण लाल साहू, तेजू राम देशलहरा गणेश ठाकुर हीरालाल, खिलेश जांगड़े राजाराम चंद्राकर नवीन टंडन लवण चंद्राकर, लखन चंद्राकर समारू राम टंडन, दीपिका देशलहरे, श्रीमती अंजनी ठाकुर इंदर मन देशमुख बलराम ठाकुर , श्रीमती कृष्णा बाई जांगड़े समस्त सतनामी समाज एवं समस्त ग्रामवासी उपस्तिथ रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *