google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

किसानों से धान व मक्का उपज लेने के बाद पैसा नही देने वाले व्यापारी की गिरफ्तारी के लिए हिन्द सेना पहुंचा कलेक्टर के पास

Cg24 आजतक न्यूज़

समाज सेवी संगठन हिंद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य साहू के निर्देशानुसार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तरुण नाथ योगी के नेतृत्व में आज हिंद सेना ने कलेक्टर से मिलकर गरीब किसानों को बहला-फुसलाकर अनिल महेश्वरी ग्राम जमरवा के द्वारा लगभग 15-16 किसानों से धान और मक्का खरीद कर लोगों को पैसा नहीं दिया गया है जिसके खिलाफ कार्रवाई हेतु ज्ञापन सौंपा गया जिस के संबंध में किसानों के द्वारा दिनांक 7:12 2020 को पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया गया था तथा 13 12 2020 को थाना प्रभारी थाना कोतवाली बालोद में शिकायत किया गया था मगर अभी तक गिरफ्तारी नहीं है उक्त व्यक्ति का पतासाजी करने पर पता चला कि ग्राम जगतरा जमरवा सेमरकोना तथा अन्य ग्रामों के किसानों से अनिल महेश्वरी ग्राम जमरवा वासी एवं मुंशी कमलेश साहू पिता स्वर्गीय लखन साहू एवं हेमंत कामडे दोनों के द्वारा कम दामों में धान खरीद कर पैसा नहीं दिया गया है तथा चेक से भुगतान किया गया चेक लगाने के बाद किसानों को पता चला कि खाते में पैसा ही नहीं है तब किसानों को ठगी का शिकार होना महसूस हुआ ठगी का शिकार हुए किसानों में लोकेश्वर प्रसाद सेमर कोना 323 क्विंटल मक्का आसाराम पटेल धान 70 क्विंटल राम बघेल धान 35 क्विंटल अली राम पटेल धान 25 क्विंटल कोमल साहू 84 क्विंटल देव सिंह बघेल 43 क्विंटल भानुप्रकाश 130 क्विंटल रानू यादव 54 क्विंटल धरेश साहू 70 क्विंटल यह सभी किसान रेगहा कट्टू लेकर खेती का काम करते हैं इनके पास धान को सोसाइटी में बेचने के लिए पट्टा नहीं है जिसके कारण मजबूर होकर गरीब किसान कोचियों को धान बेचने को मजबूर हो जाते हैं और फिर पैसे के लिए दर-दर भटकते रहते हैं तथा आखिर में आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं इसलिए समाज सेवी संगठनों ने कलेक्टर से मांग किया कि उक्त आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित किसानों को उनका पैसा दिलाया जाए तथा समाज सेवी संगठन ही शासन से मांग करती है कि रेगहा कट्टू लेकर किसानी करने वाले छोटे किसानों के हित के लिए इनकी धान को बेचने का व्यवस्था करवाया जाए ।
कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष तरुण योगी ने कहा कि जल्द से जल्द अनिल महेष्वरी का पकड़ा जाना होगा ।जिससे गरीब किसानों को उसका पैसा मिल जाये।
ज्ञापन देने के लिए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तरुण नाथ योगी प्रदेश महामंत्री विजय हरदेल किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष संतोष चंद्राकर ,हिन्द सेना जिला उपाध्यक्ष भूपत हटीले, मजदूर यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रमोद सारडा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष इम्तियाज अहमद और किसानो और हिन्द सैनिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *