बालोद cg24 आजतक न्यूज़:-
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी के लिए जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स की बैठक कल संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ली। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में प्रत्येक शुक्रवार को लिया जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर की टाॅस्क फोर्स की बैठक में विभिन्न विभागों के साथ ही विभिन्न संस्थाओं को शामिल किया जाए। उन्होंने जिले के सभी कोल्डचैन पाइंट का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक दीवान ने बताया कि कोविड-19 के टीकाकरण हेतु प्रथम चरण में 5344 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन एवं 397 निजी चिकित्सा क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी तथा 361 नर्सिंग काॅलेज के छात्र-छात्राओं का डेटाबेस अद्यतन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित कोल्ड चैन पाइंट क्षेत्र में वैक्सीन सिरिंज एवं टीकाकरण सामग्री हेतु ड्राई स्टोर के लिए सामुदायिक भवन या अन्य शासकीय भवन का चिन्हांकन करने के निर्देश संबंधित एस.डी.एम. को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि द्वितीय एवं तृतीय चरण में टीकाकरण के लिए तीन कमरे युक्त पोलिंगबुथ को चिन्हांकित किया जाना है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.के.सोनी ने बताया कि जिले में 30 कोल्डचैन पाइंट है। जिसमें जिला वैक्सीन स्टोर में एक, जिला अस्पताल में एक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में छह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 22 कोल्डचैन पाइंट शामिल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.मेश्राम ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के सुनियोजित संचालन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय के टीकाकरण शाखा में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त श्रीमती माया वारियर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।