
बालोद cg24 आजतक न्यूज़ :- लगातार जिले के सोसायटी व नवीन धान खरीदी केंद्रों में किसानों के धान खरीदी चालू है। वही इस सप्ताह कई सोसायटियों में बारदाना की कमी हो सकता है। व ऐसा न हो कि खरीदी भी बन्द करना पड़े धान परिवहन नही होने से सोसायटियों में धान जाम पड़ा है। धान खरीदी केंद्रों में अगर एक दो दिनों में बारदाना नही पहुंचा तो यह हालात हो सकते है। जिले के सांकरा,जुंगेरा,तरौद,चिल्हाटी,दुधली,बडगांव, कोचेरा,कोबा,पापरा ऐसे सोसायटी है। जहां बारदाना परिवहन नही होने से धाम जाम की स्थिति बनी हुई है।

वही खरीदी केंद्रों में सूचना लिख कर चस्पा किया गया है। कि आज दिनांक से शासन के आदेशानुसार कृषक को धान बिक्री हेतु कुल खरीदी का 30 प्रतिशत जुट पुराना बारदाना स्वयं को लाना अनिवार्य कर दिया गया है।

किसानों ने बताया :-किसान डेलू राम साहू,प्रेम शंकर देशमुख ,मेड,सिंह देशमुख, सुरेश ठाकुर ,बाल सिंह, रामजी यादव, दोनर पांडे,आदि कई किसानों का कहना है कि हम किसानों के पास जुट वाला बारदाना नहीं है जिससे हम किसान ट्रैक्टर ट्राली से खुला धान व खाद वाली बोरी से धान भर के लाए थे सोसाइटी पहुंचने पर पता चला कि यहां बारदाना की कमी है हम किसानों को धान बेचने में परेशानी हो रही थी तब सोसाइटी प्रबंधक के द्वारा बारदाना दिया गया जिससे हम धान बिक्री किए और क्षेत्र के बाकी किसानों का कहना है। कि हमारे बारदाना की कीमत सोसायटी के द्वारा 15 रू दिया जा रहा है अपने बारदाने की कीमत ₹।40 रू,लेते है। एक तरफ कांग्रेस की सरकार कहती है कि किसानों को धान बेचने में कोई परेशानियां नही उठाना पड़ रहा है। और बालोद जिला के सभी सोसाइटीयो में अभी से हाल बेहाल है।
