google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मोतीलाल वोरा जी का निधन छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी क्षति,उन्होंने हमेशा मेरा उत्साह बढ़ाया:सांसद सरोज पांडे

आज निधन के समाचार सुनते ही सुश्री पांडे ने दिल्ली में दुर्ग विधायक अरुण वोरा से फोन पर बात की व वस्तुस्थिति की जानकारी भी ली व दुख व्यक्त किया

https://youtu.be/Qmv-vJ5Pagk

दुर्ग cg24 आजतक न्यूज़ :- भाजपा की वर्तमान राज्यसभा सांसद व दुर्ग की पूर्व सांसद व निगम महापौर रही तेजतर्रार नेता सुश्री सरोज पांडे ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया सुश्री पांडे ने कहा कि मोतीलाल वोरा जी ने दुर्ग को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाया उनका स्नेह व वात्सल्य हम सब को हमेशा मिलते रहा है। उनका निधन के समाचार हम सब के लिए स्तब्ध करने वाली घटना है। सुश्री पांडे ने बताया कि वोरा जी जब अपना अंतिम सम्बोधन कर रहै थे व बिदाई का समय था मेने उनसे कहा था कि आपको फिर से आना है। तो उन्होंने कहा था सरोज में अब चला यह शब्द बिदाई के समय कहे गए थे वो काफी भावुक क्षण था जो आज याद आ रहे है। उन्होंने राज्यसभा सदन में कुछ यादगार समय को याद करते हुए कहा कि वोरा जी ने हमेशा उत्साह बढ़ाया एक बार मेरे सम्बोधन पर उन्होंने कहा था कि अच्छा बोलते हो विषयो पर और अध्ययन करे यह बात कही न कही हमारे मन को छूने वाली थी कि विपक्ष के एक मजबूत नेता आपकी शैली को लेकर आपका उत्साहवर्धन करते है। तो यह बड़ी बात होती है। सुश्री पांडे ने अपने कॉलेज की पढ़ाई के समय की हुई बात भी बताई की हमने गर्ल्स महाविद्यालय में महंगाई के समय फीस माफ करने कु बात कही थी और वोरा जी ने हमारी बातो को सुनकर फीस माफ किया था ।में भगवान से यही विनती कामना करती हूं कि परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे वोरा जी दलों से अलग राजनीतिक शख्शियत रहे है।

https://youtu.be/QJO0WRr42Dw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *