बालोद cg24 आजतक
भारत शासन की महत्वाकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विकासखण्ड स्तर पर संसाधन स्त्रोत केन्द्रों की स्थापना की गई है। राजीव गाॅधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि इन केन्द्रों में हेल्पर, आया, अटेन्डेन्ट की अस्थायी नियुक्ति छह माह के लिए किया जाना है एवं इन संसाधन स्त्रोत केन्द्रों में दिव्यांग बच्चों की शारीरिक बाधाओं को दूर करने हेतु पाॅच माह के लिए थैरेपिस्ट(फिजियो, स्पीच थैरेपिस्ट) की भी अस्थायी नियुक्ति किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस हेतु 31 दिसम्बर 2020 तक आवेदन मंगाए गए हैं, भर्ती एवं पात्रता की शर्तें एवं आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएॅ संबंधी विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन में तथा कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।