

बालोद cg24 आजतक न्यूज़ :- नंद घर वेदांता के तत्वाधान में हुमना पीपल टू पीपल आईआई इंडिया सस्था के मेक्रो पर्सपेक्टिव तीलेश्वरी साहू और अवोन कुमार साहू के द्वारा खोलझर गांव के लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया जिसमें बताया कि यह संक्रमण वायरस है जो एक दूसरे के संपर्क में आने से फैल रहा है जैसे एक दूसरे से हाथ मिलाना गले लगना एक दूसरे को वस्तु उपयोग करना इसलिए कम से कम 3 मीटर की दूरी बना के रखें यह बीमार चिकन खाने से भी फैल रहा है इसलिए अपने मुंह पर हमेशा मास्क लगाकर रखें मास्क को ना छुएं मास्क को छूने के बाद हाथ को साबुन से धोएं और सैनिटाइजर का प्रयोग करें मैक्रो पर्सपेक्टिव के द्वारा घरों में जाकर 200 मास्क वितरण किए एवं बच्चों को हैंड वास कराया गया नंद के द्वारा किए जा रहे कार्य को डौंडीलोहारा ब्लॉक के सीडीपीओ जोगेश्वर सोरी ने सराहना की है इस कार्य में नंदघर कार्यकर्ता द्रोपति देवांगन सहायता सहायिका ओम बाई सरपंच योगेश्वरी कोमरे पंच सुरेंद्ररी नंद घर कमेटी सदस्य बासु एवं अतिरिक्त जिला सम्यक पिंटू कुमार शर्मा ने भाग लिए।

