Cg24 आजतक न्यूज
ज़िलापुलिस बल के 655 रिक्त पदों के लिए 1.27 लाख आवेदकों से 4 करोड़ 11 लाख रुपये लिए गए। अगस्त 2018 में वैकेंसी निकली थी।दिसंबर 2018 में सबको नौकरी देने के वादे पर नई सरकार ने कार्यभार सँभाला 2 साल में एक भी पुलिस भर्ती नहीं कर सके, केवल अपनी जेबें भरते रहे।उच्च न्यायालय के फ़रवरी 2020 के स्पष्ट निर्देश कि भर्ती प्रक्रिया हर हाल में तीन महीने में पूर्ण की जाए के बाद भी सरकार आज तक इन पदों को भरने में सक्षम नहीं है।इन्हें न न्यायालय का सम्मान है और न ही नौजवानों की चिंता।अगर थोड़ी भी नैतिकता बची है तो गृह मंत्री को तत्काल इस्तीफ़ा दे देना चाहिए
