बालोद cg24 आजतक न्यूज
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि जिले में आकर्षक राम वनगमन पथ माॅडल एलईडी स्क्रीन (प्रचार प्रमोशनल वीडियो प्रदर्शन हेतु) आॅडियो सिस्टम आदि युक्त पर्यटन रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार कार्य 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2020 तक कुल 03 दिवस (01 दिवस शहर एवं 02 दिवस ग्रामीण क्षेत्र) में किया जाना है, जिस हेतु शहर, शहर के आसपास के गाॅव के नाम, रूट चार्ट तथा संबंधित शहर, गाॅव के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, सचिव आदि के नाम व मोबाईल नम्बर सहित जानकारी हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर (मोबाईल नम्बर – 9424202054) को नोडल अधिकारी और आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती माया वारियर (मोबाईल नम्बर – 8878839999) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।