google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन महासमुन्द की बैठक संपन्न,एक महीने के भीतर महासमुन्द जिले का गठन कर यूनियन को मजबूत बनाया जायेगा

Cg24 आजतक न्यूज


सरायपाली cg24 आजतक न्यूज़:-
छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन जिला ईकाई महासमुन्द की बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित गौतम जी के मुख्य आतिथ्य व प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान की गरिमामयी उपस्थिति मे कृष्णा पैलेस मे रखा गया।बैठक में युनियन को मजबूत बनाने और महासमुन्द जिले के सभी विकास खण्डों मे गठन किये जाने के संबंध मे चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अमित गौतम ने बताया लगभग पूरे प्रदेश मे यूनियन का गठन हो चुका है। रायपुर जिला बचा हुआ था उसे भी गठन कर लिया गया है। पत्रकारों के हित व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगातार कार्य कर रहे हैं। पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर हमारा युनियन गंभीर है।उसके लिए शासन को युनियन की ओर से प्रारूप बनाकर सौंपा गया है। सेवक दास दीवान प्रदेश महासचिव ने पत्रकारों के साथ हो रहे प्रताड़ना को लेकर चिंता व्यक्त की है। पत्रकारों को एक जुट होने की अत्यंत आवश्यकता है ताकि पत्रकार सुरक्षित रहें। जिलाध्यक्ष डाॅ अमिताभ पाल ने कहा कि एक महीने के भीतर महासमुन्द जिले का गठन कर मजबूत बनाया जायेगा। आगामी माह जनवरी के आखरी सप्ताह में जिला स्तरीय प्रतिभा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।
बैठक मे सेवक दास दीवान,डाॅ अमिताभ पाल की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने वरिष्ठ पत्रकार मुन्नी लाल अग्रवाल को जिले का संगठन सचिव मनोनीत किया। उक्त अवसर पर प्रदेश सह सचिव द्वय राजेश वैष्णव,मेघनाथ जोशी,जिला उपाध्यक्ष पाणिग्राही,जीत तिवारी ब्लाॅक अध्यक्ष सरायपाली,बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास,महासचिव इस्माइल खान,कमलेश चौहान संभागीय सचिव बिलासपुर, उत्तर कुमार कौशिक ज़िला कार्यकारिणी सदस्य, दासरथी चौहान,भूषण साहू ब्लाक उपाध्यक्ष बसना, संतराम कुर्रे ब्लाक सह सचिव पिथौरा, विजय सिंह नेताम,मयंक गुप्ता,पारितोष शर्मा,मुकेश साहू,पंचराम नेताम विकास नंद,विजय अग्रवाल सुंदर दास मानिकपुरी,सुनील महापात्र,सुरोती लकड़ा के अलावा युनियन के पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *