बालोदcg24 आजतक न्यूज
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले के गौठानों में पशुपालन विभाग और मछली पालन विभाग समन्वय बनाकर विभिन्न गतिविधियाॅ संचालित कर रोजगार का सृजन करें। गौठान परिसर में दुग्ध उत्पादन व डबरी में मछली पालन कार्य से स्थानीय लोगों को जोड़ें। महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित पशुपालन विभाग और मछली पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गौठान परिसर के चारागाहों में मवेशियों के लिए चारा का उत्पादन नियमित रूप से करें तथा किसानों को गौठानों में पैरादान हेतु प्रेरित करें। समय-समय पर गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर लगाकर बीमार पशुओं का चिन्हांकन व उपचार करें।
कलेक्टर महोबे ने जिले में पशुपालकों द्वारा प्रतिदिन उत्पादित किए जा रहे दुग्ध की जानकारी ली तथा दुग्ध प्रोसेसिंग यूनिट हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पशुपालन व डेयरी व्यवसाय हेतु प्रेरित करें। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नस्ल सुधार कार्यक्रम, टीकाकरण व चारा विकास का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि जिन गौठानों में मुर्गीशेड की आवश्यकता हो उसका प्रस्ताव तैयार करें।
कलेक्टर श्री महोबे ने जिले में मछलीपालन विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। मछलीपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में मछली उत्पादन काफी अच्छी है तथा मछली पालकों की संख्या व उत्पादन में वृद्धि हुई है। जिले में कुल 91 मछुआ सहकारी समिति पंजीकृत है। जिन्हें समय-समय पर विभाग की योजनाओं के तहत सामग्री प्रदाय कर लाभान्वित किया जाता है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में मछली उत्पादन हेतु किसानों को प्रोत्साहित करें तथा कृषि के साथ-साथ मछलीपालन को बढ़ावा देने कार्ययोजना तैयार करें। गौठान परिसर में निर्मित डबरी में मछलीपालन हेतु स्वसहायता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षित कर आर्थिक रूप से उन्हें मजबूत बनाएॅ। कलेक्टर ने जिले में मछली बीज उत्पादन व हेचरी निर्माण पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पशुपालन विभाग के उप संचालक तथा मछली पालन विभाग के सहायक संचालक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।