Cg24 आजतक न्यूज
राकेश यादव व अन्य भाजपा नेता नया बस स्टेशन बालोद में हो रहे पटवारी संघ व सचिवों के धरना स्थल पहुंचकर समर्थन किया

भाजपा प्रदेश मंत्री ने पटवारी संघ व सचिवों के हड़ताल को जायज बताते हुए ,सरकार के ऊपर विश्वासघात का आरोप लगाते हुवे सरकार को कहा की जल्द से जल्द अपने वादों को पूरा करे सरकार,लगातार हर वर्ग को छलने का काम बन्द करे सरकार अन्यथा सरकार को बने रहने का कोई नेतिक अधिकार नहीं
इस धरना में समर्थन पर गए भाजपा मंडल अध्यक्ष शहर सुरेश निर्मलकर,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अमित चोपडा,आदिवासी नेता पालक ठाकुर,मंडल महामंत्री संतोष कौशिक,नरेंद्र सोनवानी ने भी अपना समर्थन दिया
