Cg24 आजतक न्यूज
भारतीय मजदूर संघ के सचिव लखन लाल चौधरी ने महाप्रबंधक एम एंड एस राजहरा खदान समूह को ज्ञापन सौंपकर बीएपी अस्पताल में चल रहे एंबुलेंस ड्राइवर और अटेंडेंट के ठेके में कार्यरत श्रमिकों के साथ ठेकेदार द्वारा किए जा रहे शोषण पर तत्काल रोक लगाने और ठेकेदार पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
,,(hiring of ambulance for rajhara mines hospital)
उल्लेखित कार्य में कार्यरत ठेका श्रमिकों में से कुछ श्रमिकों से संघ को लिखित शिकायत मिली है कि उक्त कार्य में ठेकेदार द्वारा उनके साथ बदसलूकी की जाती है । उन्होंने अपनी शिकायत में स्पष्ट उल्लेख किया है कि ठेकेदार द्वारा उनके पासबुक और एटीएम कार्ड को रख लिया गया है और प्रतिदिन उन्हें ₹250 प्रति ड्राइवर एवं ₹150 प्रति अटेंडेंट के हिसाब से व भुगतान किया जाता है।और पुरा वेतन मांगने पर उन्हें कार्य से निकालने की धमकी देता है।,ईस पर चर्चा में महाप्रबंधक एम एंड एस ने कहा कि किसी भी कीमत पर किसी भी श्रमिक को कार्य से निकाला नहीं जायेगा क्योंकि खदान में कार्यरत श्रमिक जब तक ठेका रहेगा तब तक कार्य करता रहेगा और ठेकेदार तो बदलते रहते हैं इसलिए किसी भी श्रमिकों को डरने की जरूरत नहीं है कि उनके द्वारा शिकायत करने पर ठेकेदार उन्हें कार्य से निकाल सकता है। आगे लखन लाल चौधरी ने बताया कि ठेकेदार द्वारा प्रतिमाह श्रमिकों के बैंक में सरकार द्वारा तय की गई दैनिक वेतन के हिसाब से राशि जमा कर दिया जाता है और उसके आधार पर प्रबंधन के समक्ष पर्सनल विभाग से एनओसी ले लेता है और फिर बीएसपी से पुरा बिल ले लेता है जबकि प्रत्येक श्रमिक के बैंक खाते में जमा की गई राशि को ठेकेदार द्वारा पुनः स्वयं निकाल लिया जाता है जो कि बहुत ही शर्मनाक है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। इसपर संघ ने मांग की है कि ठेकेदार द्वारा किए जा रहे अवैधानिक कृत्य को तत्काल बंद कराया जावे और सभी श्रमिकों को केंद्र सरकार द्वारा तय दैनिक वेतन के हिसाब से प्रत्येक माह भुगतान किया जावे ।साथ ही प्रत्येक माह ठेकेदार द्वारा श्रमिकों के सीपीएफ खाते में जमा की गई राशि की भी जानकारी उपलब्ध कराई जावे, और श्रमिकों का बैंक खाता और एटीएम कार्ड श्रमिकों को वापस दिलाया जाए। ईस शिकायत पत्र की प्रतिलिपि मुख्य महाप्रबंधक खदान और महाप्रबंधक कार्मिक को भी दी गई है।