
cg24 आजतक न्यूज
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू सर्व समाज समरसता समिति_ के द्वारा आम जनमानस को उनके इतिहास, संस्कृति और परंपरा से जोड़ने के उद्देश्य हेतु आज दिनांक 22/12/2020 को जामड़ीपाट पाटेश्वर धाम में प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक आग्रह व्रत अभियान नाम से भारतीय संस्कृति एवं परम्परा पर व्याख्यान माला एवं प्रक्षिशण शिविर- 2 का एक दिवसीय आयोजन किया गया था| ताकि ये प्रशिक्षित कार्यकर्ता अपने अपने कार्यक्षेत्र में आस पास के लोगो के साथ सरलता से संवाद करके उन्हें भी मार्गदर्शन कर सके |
प्रशिक्षण कुल पांच सत्रों में संपन्न किया गया| शिविर में कुल 40 पुरुष और 15 महिलाएं सम्मिलित होकर भारतीय संस्कृति परंपरा पर प्रशिक्षण प्राप्त किये|
सभी सत्रों के विषय व वक्ता इस प्रकार से है :प्रथम सत्र
विषय – हिन्दू समाज, जातियाँ और अस्पृश्यता वक्ता -कृष्णा साहू संगठन मंत्री सर्व समाज स. स.
द्वितीय सत्र:विषय :- अहिन्दुकरण का दुष्प्रभाव एवं कारण वक्ता:- रेवेन्द्र कुमार वैष्णव ( मानस वक्ता ग्राम निकुम )
तृतीय सत्र:विषय:- आग्रह व्रत क्या तथा इसके महत्त्व वक्ता:- आशीष अग्रवाल (समसामयिक विश्लेषक रायपुर)
चतुर्थ सत्र:विषय:- सोशल मीडिया का प्रभाव व उपयोगिता वक्ता:- आशीष अग्रवाल (समसामयिक विश्लेषक रायपुर)
पांचवां सत्र:विषय:- वर्तमान परिदृश्य में सामाजिक संगठन की भूमिका वक्ता:- महात्यागी बालयोगी बाबा बालकदास
(संत शिरोमणि पाटेश्वरधाम जामड़ी पाट)
विशेष :- प्रशिक्षण शिविर पूर्णतः निशुल्क रखा गया था. प्रशिक्षण शिविर में आये हुए समस्त इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों का सर्व प्रथम पंजीयन किया गया, उपरांत समस्त लोगो को माथे पर चन्दन का टिका एवं रक्षा सूत्र बांध कर ही प्रशिक्षण स्थल पर प्रवेश दिया गया| प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में दिन भर के प्रशिक्षण पर कार्यकर्ताओं का शंका समाधान एवं सामूहिक चर्चा भी किया गया|
उक्त जानकारी कृष्णा साहू (संगठन मंत्री) सर्व समाज समरसता समिति दल्ली राजहरा ने दीया
