बालोद cg24 आजतक न्यूज़
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि राज्य शासन की मंशानुरूप जिले में उत्पादित विभिन्न गुणवत्ता युक्त उत्पादों के विनिर्माण एवं विपणन को बढ़ावा दिया जाएगा। उक्त उत्पादों को बढ़ावा देने जिले में एक स्थल का चिन्हांकन कर उसे विक्रय केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। जहाॅं विक्रय के लिए सामग्री उपलब्ध होगा। कलेक्टर श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सक्षाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने निर्देशित किया कि गौठानों में ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा दे जिससे आजीविका संवर्धन हो और उत्पादों की मांग बाजारो में हो। उन्होंने उत्पादित वस्तुओं की मात्रा एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने कहा।
कलेक्टर ने जिले में स्वसहायता समूह के सदस्यों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार करने हेतु प्रशिक्षण देने के निर्देश संबधित विभाग के अधिकारी को दिए। उन्होंने उत्पादों के विनिर्माण एवं विपणन को बढ़ावा देने विभिन्न विभागों से अपने-अपने सुझाव भी मांगे। जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि पहले स्थानीय उत्पाद को चिन्हांकित किया जाएगा। फिर अलग-अलग कलस्टर तैयार कर उसकी प्रोसेसिंग की प्रक्रिया की जाएगी। तत्पश्चात जिला स्तर पर एक प्लेटफार्म के जरिए उसके मार्केटिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्पादों की सूची तैयार की गई है जिसमें चावल, साबुन एवं डिटर्जेंट, आचार(आम, नीबू, महुआ), जैम, जेली, कैंडी, हैंडलूम, दाल, पापड़, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, आर्गेनिक उत्पाद, शहद, मशरूम, फिनायल, मिट्टी के बर्तन, टेराकोटा आदि शामिल है। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर सहित अन्य संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।