Cg24 आजतक न्यूज
छत्तीसगढ़ मानस संगठन का भव्य आयोजन दिनांक 20 दिसंबर दिन रविवार को हसदा नम्बर 1 मगरलोड धमतरी में छत्तीसगढ़ मानस संगठन का भव्य संगीतमय रामकथा और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का सम्मेलन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ मानस संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष चंपेश्वर सिंह राजपूत थे। जनपद अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती कुसुमलता साहू जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती रेखा साहू पूर्व जनपद सदस्य, श्रीमती सुनीति पटेल जनपद सदस्य, टोमन साहू सरपंच ग्राम पंचायत परसट्टी, यादव पूर्व सरपंच ग्राम हसदा नम्बर 1 और वर्तमान सरपंच जगदीश साहू ,श्रीमती चन्द्रिका साहू उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ मानस संगठन,श्रीमती राधा साहू महासचिव, मनमोहन साहू वरिष्ठ सलाहकार,श्रीमती सुशीला साहू वरिष्ठ सलाहकार,रायपुर सम्भाग के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता साहू ,उपाध्यक्षगण रेखराज साहू रायपुर, हरिश्चन्द्र निषाद गरियाबंद, कार्यकारी सदस्य गजेन्द्रनारायन साहू, धमतरी जिला के अध्यक्ष गणराज सिन्हा ,कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती उत्तरा चंद्राकर,उपाध्यक्ष श्रीमती केकती साहू,कोषाअध्यक्ष श्रीमती प्रमिला साहू ,सचिव किशन साहू ,सहसचिव रूपराम साहू मगरलोड तहसील अध्यक्ष विष्णु साहू ,कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती अर्चना साहू , मंच सांचालक योगेश्वर यादव एवं रोहित साहू समेत गरियाबंद जिला के कोषाअध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा परम संत हनुमंत लला के मंदिर में पूजन अर्चन कर मौली माता,गायत्री माता,श्रीसीताराम दरबार की विधिवत पूजन अर्चन की गई।गांव में अतिथियों का जुलूस निकालकर बाजे -गाजे एवं आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया गया। प्रान्त के अध्यक्ष को गुलाबी पगड़ी पहनाई गई।कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश सजाकर ,कलश यात्रा निकाली गई। वेदमाता गायत्री मानस परिवार हसदा मुख्य आयोजक रही ।इसके अलावा सत्संग- सरिता मानस परिवार हसदा नम्बर 1,ममतामयी महिला मानस परिवार अरौद मेघा,अर्चना महिला मानस परिवार बड़ी करेली,स्नेहदीप मानस परिवार खिसोरा,अनुराग मानस परिवार अरौद आदि मण्डलियों द्वारा लगातार सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
छत्तीसगढ़ मानस संगठन के संस्थापक चंपेश्वर सिंह राजपूत जी ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रसंशा की ।उन्होंने कहा कि अगले वर्ष मध्यप्रदेश,झारखंड,ओड़िसा, महाराष्ट्र आदि राज्यों में भी छत्तीसगढ़ मानस संगठन का विस्तार किया जाएगा।सभी वक्ताओं ने संगठन के कार्यप्रणालियों की जमकर प्रसंशा की । इस अवसर पर कुछ मण्डलियों का नया पंजीयन भी किया गया,पंजीयन प्रमाण- पत्र ,रसीद,परिचय- पत्र आदि का वितरण भी किया गया।तहसील और जिला स्तर के पदाधिकारियों का शपथ -ग्रहण समारोह भी हुआ।
अंत में श्रीसीताराम दरबार मे आरती और विसर्जन गाकर कार्यक्रम का समापन शाम 6 बजे किया गया।