आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त कार्यकर्ताओं और
सहायिकाओं के पदों पर नियुक्ति जल्द करें
चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर – 1098 का प्रचार सुनिश्चित हो
बालोद cg24 आजतक न्यूज
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को नियमित पौष्टिक गरम भोजन प्रदाय करें। जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम भोजन प्रदाय नहीं हो रहा वहाॅ के बच्चों को रेडीटूईट उपलब्ध कराएॅ। कलेक्टर महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने परियोजनावार आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रदाय किए जा रहे पौष्टिक गरम भोजन की जानकारी ली। तथा गरम भोजन खिलाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकताओं और सहायिकाओं के रिक्त पदों की जानकारी ली और रिक्त पदों पर नियुक्ति जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों की स्थिति की भी जानकारी ली तथा एक सप्ताह के भीतर जानकारी तैयार करने केे निर्देश दिए।
कलेक्टर महोबे ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, नवा बिहान के प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की इन योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले। कलेक्टर ने चाईल्ड हेल्प लाईन द्वारा जिले में किए गए गतिविधियों की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि विगत पाॅच माह में चाईल्ड लाइन द्वारा पाॅच ओपन हाउस कार्यक्रम हुए हैं जिसमें खेल के साथ-साथ उनके अधिकारों तथा क्या करना है क्या नही करना है तथा किसी प्रकार की समस्या या सुझाव हेतु चाईल्ड हेल्पलाईन 1098 पर काॅल करने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक तथा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के रेस्कयु एवं पुनर्वास हेतु चलाए जा रहे अभियान की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने सखी वन स्टाॅप सेंटर में प्राप्त प्रकरणों तथा निराकृत प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी एच.आर.राणा सहित परियोजना अधिकारी आदि उपस्थित थे।