google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वार्ड 7 के निर्माणाधीन सड़क निर्माण के बन्द हो जाने से हो रही असुविधा से निजात दिलाया वार्ड 6 की पार्षद माया ठाकुर ने

वार्ड 7 के आमजन को होने वाली असुविधा को देखते हुए वार्ड 6 की पार्षद माया ठाकुर ने इस ओर पहल की व सड़क के सामने स्लोप बनवाया ताकि आवागमन में परेशानी न हो वार्ड 7 के नागरिकों ने माया ठाकुर के इस कार्य की प्रशंसा की व सक्रिय पार्षद बताया

डौंडी लोहारा cg24 आजतक न्यूज़ :-नगर के वार्ड क्रमांक 6 एवम वार्ड क्रमांक 7 के बीच निर्माणाधीन सीमेंट रोड के ऊपर-नीचे होने से हो रही दुर्घटना की परेशानी की जानकारी वार्डवासियों के माध्यम से वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद माया जयेश ठाकुर को होने पर उन्होंने तत्काल इस परेशानी को दूर करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए स्वयं सामने खड़े होकर इस मार्ग पर दुर्घटना वाले स्थान पर सीमेंट कांक्रीट से स्लोप बनवाकर लोगो की परेशानी को दूर करने का कार्य किया है। पार्षद माया जयेश ठाकुर ने बताया कि वार्ड 6 एवं वार्ड 7 के बीच मे निर्माणाधीन सीमेंट रोड को निर्माण एजेंसी द्वारा आधे बीच मे ही कार्य बंद कर देने से विगत लंबे समय से इस मार्ग पर आवागमन करने वालो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । निर्माणाधीन मार्ग के अचानक बंद हो जाने से नए रोड एवम पुराने रोड के बीच लगभग 6 इंच की ऊँचाई का अंतर होने से आने-जाने वाले लोग परेशानी का सामना कर रहे थे। वार्ड वासियों ने वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद माया जयेश ठाकुर को बताया कि इस स्थान पर कुछ स्कूटी सवार महिलाएं दुर्घटना का शिकार हुई है इस स्थान पर कई दो पहिया वाहन वाले गिरे है जिससे चोटे भी आई है। श्रीमती माया ठाकुर ने कहा कि लोगो की परेशानी को दूर करने के इस कार्य मे पूर्व नपा. अध्यक्ष प्रेम भन्साली का सहयोग भी सराहनीय रहा है। दुर्घटना होने वाले स्थान पर स्लोप बन जाने से अब आने -जाने वाले दो पहिया वाहन को अब दुर्घटना का शिकार नहीं होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *